VIDEO…सदा संकटों से रक्षा करें…भगवान बजरंगबली का विराट रूप मे किया गया श्रृंगार की गईं दिव्य पंच महाआरती….. विशाल भंडारा आज धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती पर श्रद्धा का उमड़ा सैलाब, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दिव्य पंच महाआरती से की गईं हनुमंतलाल जी का पूजन,भक्ति से ओतप्रोत मंदिर परिसर ‘जय जय श्री राम जय बजरंग बली ‘ के जयकारों से गूंज उठा. ,विशाल भजन संध्या मे जमकर झूमें श्रद्धालु

0

VIDEO…सदा संकटों से रक्षा करें…भगवान बजरंगबली का विराट रूप मे किया गया श्रृंगार की गईं दिव्य पंच महाआरती….. विशाल भंडारा आज
धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती पर श्रद्धा का उमड़ा सैलाब, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दिव्य पंच महाआरती से की गईं हनुमंतलाल जी का पूजन,भक्ति से ओतप्रोत मंदिर परिसर ‘जय जय श्री राम जय बजरंग बली ‘ के जयकारों से गूंज उठा ,विशाल भजन संध्या मे जमकर झूमें श्रद्धालु
कटनी।। संकटमोचन हनुमान जयंती शनिवार को पुरे जिले सहित कटनी नगर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, शोभायात्राएं और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही मंदिरों में उमड़ पड़ी जो देर रात तक रही.कहीं सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है, तो कहीं भजन-कीर्तन की गूंज रही.भक्त अपने अपने सेवा भाव से बजरंगबली को प्रसन्न करने का प्रयास कर रहे थे. हर तरफ भक्ति का माहौल रहा और “जय श्री राम” तथा “बजरंगबली की जय” के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय रहा।


बजरंगबली का विराट स्वरूप में किया गया श्रृंगार

शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर नगर के सिद्ध पीठ श्री श्री 1008 दक्षिण मुखी बड़े हनुमान मंदिर कमानिया गेट मे स्थित हनुमान मंदिर में पुजारियों द्वारा भगवान को चंदन तिलक लगाया गया और चोला व सिंदूर अर्पित कर उनका विराट स्वरूप में विशेष श्रृंगार किया गया. इस अवसर पर उन्हें गंगा हरि ओम जल अर्पित किया गया और कर्पूर आरती संपन्न की गईं. भगवान बजरंग बली जी को ड्राई फ्रूट, मिष्ठान्न और सुगंधित पुष्पों से विशेष भोग अर्पित किया गया. सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी बड़े हनुमान जी महाराज को विराट स्वरूप में रजत मुकुट, चांदी की माला, प्रभु श्री माला, गुलाब व मोगरे के फूलों से बनी माला पहनाई गई.


मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
नगर के सिद्ध पीठ श्री 1008 दक्षिण मुखी बड़े हनुमान मंदिर में में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहाँ पर नगर के सभी सिद्ध पीठों से पहुंची दिव्य पंच महाआरती से भगवान की विशेष पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात भोग लगाने के बाद महाप्रसाद वितरण किया गया जहाँ भक्तों ने श्रद्धा के सागर में डुबकी लगाकर बजरंगबली की आराधना की। महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में कतारवध रहे।
मंदिरों मेें विशेष सजावट
हनुमान जयंती के अवसर पर नगर के प्रमुख मंदिरों
दक्षिण मुखी बड़े हनुमान मंदिर, पुरानी कचहरी स्थित हनुमंत लाल नगर, कोतवाली स्थित बजरंगबली जी का मंदिर, पीर बाबा के समीप स्थित हनुमंतकुटी सहित, बाबा घाट स्थित हनुमान मंदिर, सब्जी मंडी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में विशेष सजावट की गई थी। कोतवाली परिसर मे स्थित हनुमान मंदिर मे हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया। कई स्थानों पर विशाल भंडारे एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया।


शाम होते ही मंदिर मे लगी लम्बी कतारें
शहर के मुख्य श्री श्री 1008 सिद्ध पीठ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सहित अन्य हनुमान मंदिरों में सुबह के साथ साथ शाम होते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई थीं। जिसमें झांकियों, गाजे-बाजे और राम भक्तों के समूहों ने भाग लिया। युवा वर्ग ने भगवा ध्वज के साथ नारे लगाते हुए भक्ति और उत्साह दिखाया। हनुमानजी के विविध स्वरूपों की झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल तैनात किया गया था और ट्रैफिक को सुव्यवस्थित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे आयोजन शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सका। हनुमान जयंती के इस पर्व ने समाज में भक्ति, एकता और सांस्कृतिक चेतना को एक बार फिर जीवंत कर दिया। श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान से बल, बुद्धि, और विजय की कामना की और उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
विशाल भंडारा आज
आज रविवार, 13 अप्रैल 2025 पूर्णाहुति हवन प्रातः 10 बजे से श्री हनुमान चालीसा पाठ के साथ किया जाएगा वही विशाल भंडारा दोपहर 12 बजे से मंदिर प्रांगण, कमानिया गेट, कटनी मे आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed