शहडोल।जिले के नवोदय विद्यालय मऊ ब्यौहारी कक्षा 6 की छात्रा जो पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनारायण पांडेय माता श्रीमती विद्या पांडेय जयसिंहनगर की होनहार बेटी है ।विधी पांडेय ने अपने नवोदय विद्यालय मऊ में 600 अंको में से 570 अंक प्राप्त कर 95 प्रतिशत हासिल कर अपने कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बेटी ने समूचे नगर सहित अपने विद्यालय के शिक्षक एवं माता-पिता का गौरव व सम्मान बढ़ाया है। जो प्रशंसनीय व सराहनीय कार्य किया है विधी पांडेय ने अपने मेहनत व लगन से वर्ष 2024- 25 के CBSC बोर्ड परीक्षा में आयोजित कक्षा 6 की वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त की है। विधी पांडेय ने वर्ष 2023- 24 नवोदय चयन परीक्षा परिणाम मे भी सामान्य कोटे से विकास खंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। विधी के इस कामयाबी को हासिल करने पर नवोदय विद्यालय मऊ के प्राचार्य एवम समस्त शिक्षकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विधि पांडेय को प्रमाण पत्र कर सम्मानित किया है। विधि पांडेय के इस कामयाबी को हासिल करने व प्रशंसनीय कार्य पर नगर परिषद जयसिंहनगर की अध्यक्ष श्रीमती सुशीला शुक्ला, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती सिंह, अमित पांडेय, पूर्व मंडी अध्यक्ष राजेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सातिका प्रसाद तिवारी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरुण गौतम , पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश द्विवेदी, उपाध्यक्ष नगर परिषद जयसिंहनगर संपत मिश्रा, पूर्व महामंत्री दीपक पयासी, सांसद प्रतिनिधि रावेंद्र शर्मा छोटू, पार्षद नीरज शर्मा,पार्षद दिवाकर देवा पयासी, मनोज द्विवेदी,दिनेश पयासी,पंकज पांडे,आदेश शुक्ला एवं अन्य लोगों ने भी विधि पांडेय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित किया है।