ओमिक्रोन वेरियंट को लेकर जिले में सतर्कता,क्राइसिस मैनेजमेंट मे अधिकारियों ने ब्लाक स्तर पर ली बैठक
ओमिक्रोन वेरियंट को लेकर जिले में सतर्कता,क्राइसिस मैनेजमेंट मे अधिकारियों ने ब्लाक स्तर पर ली बैठक
कटनी ॥ ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर प्रदेश के साथ ही जिले में सतर्कता बरतने व आवश्यक तैयारी को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने नगर निगम क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, व्यापारियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड की जांच बढ़ाने और लोगों का सतर्कता बरतने के साथ तैयारी को लेकर बैठक की तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी जिला स्तर से अधिकारियों ने पहुंचकर ब्लाक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों, सरपंचों, सचिवों के साथ बैठक कर एतिहात बरतने, शत्-प्रतिशत टीकाकरण व कोविड-19 टेसिं्टग बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या ने जिले के सभी छह विकासखंडों की ब्लाक स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, सरपंच व सचिवों के साथ बैठक की। अधिकारियों ने बाहर से आने वाले लोगों का अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट कराने और संभावित लहर की आशंका को देखते हुए आवश्यक एतिहात लोग बरतें, कोविड वेक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश प्रदान किए। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का उपयोग, बाहर से आने वालों की जांच सहित सुरक्षा उपायों को लेकर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने गांव-गांव अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए और ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं संबंधी जानकारी भी ली और व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार करने के निर्देश भी दिए।