दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ हत्या के प्रयास का आरोपी विनय वीरवानी, लुकआउट नोटिस के बाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,कटनी से कोतवाली पुलिस टीम दिल्ली रवाना

0

दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ हत्या के प्रयास का आरोपी विनय वीरवानी, लुकआउट नोटिस के बाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,कटनी से कोतवाली पुलिस टीम दिल्ली रवाना
कटनी।। शहर में चर्चित हत्या के प्रयास और क्रिकेट सट्टेबाजी के मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी विनय वीरवानी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि उसके खिलाफ करीब पांच महीने पहले लुकआउट नोटिस जारी किया गया था, जिसे देश के सभी एयरपोर्टों पर भेजा गया था। इसी नोटिस के आधार पर एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने विनय वीरवानी को हिरासत में लिया। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना कटनी की पुलिस टीम सोमवार को दिल्ली रवाना हो गई है, जो दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसी से आरोपी को अपनी अभिरक्षा में लेकर कटनी लाएगी।

ये है पूरा मामला
30 जनवरी की रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी गुरूनानक वार्ड स्थित डॉक्टर पाल गली में माधवनगर मेनबाजार निवासी राकेश उर्फ रॉकी मोटवानी (28) पर विनय वीरवानी, राहुल बिहारी, करन बिहारी, केतु उर्फ नीरज रजक और अन्य साथियों ने मिलकर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में राकेश को गंभीर चोटें आई थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करने वालों के लिए 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की थी और सूचनादाता का नाम गोपनीय रखने की बात कही थी।
अब तक इनकी हो चुकी गिरफ्तारी
पुलिस टीम की कार्यवाही में इस मामले में आरोपी राहुल बिहारी, अरमान द्विवेदी, केतू उर्फ नीरज रजक और शहबाज खान को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी विनय वीरवानी लगातार फरार था। अब उसके दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़े जाने के बाद इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।कटनी पुलिस अब आरोपी को दिल्ली से कटनी लाकर कोर्ट में पेश कर आगे की पूछताछ करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed