जन अस्मिता यात्रा के माध्यम से अस्तित्व में आएगा विंध्य: बीपी तिवारी

0

सर्किट हाउस में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता एवं पत्रकार सम्मान समारोह

शहडोल। लगातार कई वर्षों से खोए हुए विंध्य प्रदेश को लौटाने की मांग जन अस्मिता यात्रा के माध्यम से पूर्व
विधायक लक्ष्मण तिवारी जन जागरूकता के साथ यात्राएं एवं जनसभाएं कर रहे हैं, इन यात्राओं में कई राजनीतिक
दलों के नेताओं के साथ सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी एवं आमजन का निरंतर सहयोग के साथ एकजुट होने की
मुहिम तीव्र हुई है यह उद्गार सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता एवं पत्रकार सम्मान समारोह में जन अस्मिता
यात्रा के संभागीय प्रभारी एवं श्रमिक नेता बी. पी. तिवारी ने कही।
श्री तिवारी ने कहा है कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ होता है और पत्रकारों की लेखनी से निरंतर विंध्य प्रदेश की
मांग गति पकड़ रही है और जनमानस भी जागरूक हो रही है, पत्रकार को मात्र सम्मान मिलता है और वह सम्मान के
पात्र हैं। श्री तिवारी ने आने वाले वर्ष 2023 की अग्रिम शुभकामनाएं पत्रकारों को देते हुए उन्हें साल एवं श्रीफल से
सम्मानित किया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा है कि जिस तरह देश में विंध्य की एक अलग
तरह की पहचान हुआ करती थी, कुछ विसंगतियों वा गैर जिम्मेदारी के तहत विंध्य प्रदेश का विलय मध्यप्रदेश में हो
गया, जिसका खामियाजा समूचे विंध्य वासियों को भोगना पड़ रहा है, हमारे विंध्य प्रदेश में रीवा, सीधी, सिंगरौली,
अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, सतना, पन्ना एवं छतरपुर में पर्याप्त मात्रा में संसाधन है, जो विंध्य प्रदेश के संचालन में
महती भूमिका अदा करेंगे।
मध्यप्रदेश में हर तरह की उपज के साथ खनिज संपदा एवं उद्योग के कारखानें स्थापित हैं, पर्याप्त वन संपदा भी है,
विंध्य क्षेत्र की आय से भोपाल, इंदौर जैसे अन्य महानगर विकसित हो रहे, लेकिन विंध्य हमारा रोजगार एवं विकास
से कोसों दूर है, हम सभी को एकजुट होकर विंध्य की आवाज को बुलंद करने की जरूरत है, वर्तमान में सत्ता में बैठी
भाजपा सरकार जनता को भ्रमित कर लुभावने वादे कर चुनाव जीत जाती है लेकिन इस बार वर्ष 2023 में होने वाले
विधानसभा चुनाव में विंध्य को लेकर आक्रोशित जनता सत्ताधारी पार्टी को सबक सिखाएगी। जन अस्मिता यात्रा के
मुखिया पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी के नेतृत्व में यह मुहिम जल्द ही रंग लाएगी और हमारा खोया हुआ विंध्य हमें
फिर से प्राप्त होगा। पत्रकार वार्ता में शहडोल यात्रा के प्रभारी संतोष चौबे, अनूपपुर यात्रा के प्रभारी हीरालाल
विश्वकर्मा, महिला नेत्री संध्या गुप्ता, नाजऩीन खान एवं अनूप शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed