रीठी में विराजी नगर सेठानी, दस दिवसीय रामायण प्रतियोगिता का भी हुआ शुभारंभ
रीठी में विराजी नगर सेठानी, दस दिवसीय रामायण प्रतियोगिता का भी हुआ शुभारंभ
रीठी/कटनी।। नौ दिवसीय शारदे नवरात्र पर्व की शुरुआत हो चुकी है। हफ्ते भर पहले से बनाये जा रहे पंडालों में मातारानी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना का क्रम भी शुरू हो गया है। बैठकी के प्रथम दिन से ही रीठी नगर में आदिशक्ति मां भगवती के महापर्व की चहल-पहल देखने को मिल रही है। वहीं विभिन्न स्थानों के साथ-साथ गोल बाजार में नगर की सेठानी बड़ी माई की स्थापना हो गई है। बताया गया कि कोरोना काल के चलते इस वर्ष रामलीला का मंचन नही हो रहा है, लेकिन समिति द्वारा उसी स्थान पर रामायण प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ भी बैठकी के प्रथम दिन हो गई है। रामलीला समिति ने बताया कि क्षेत्र की दस रामायण मंडली को आमंत्रित किया गया है। प्रतिदिन दिन शाम सात बजे से रामलीला मंच पर एक मंडली द्वारा रामायण पाठ किया जाएगा। इसके बाद दशहरा को जिस मंडली द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जाएगा उसे 11 हजार रुपये नगद व स्मृति चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। वहीं द्वितीय स्थान वाली मंडली को 51 सौ रुपए नगद व स्मृति चिह्न व तृतीय स्थान वाली मंडली को 31 सौ रुपए व स्मृति चिह्न के साथ सम्मानित किया जाएगा। वहीं प्रतियोगिता मे शामिल सभी मंडली के लिए संभावना पुरस्कार रखा गया है।