वायरल खबर :-थाने में युवा भाजपा कार्यकर्ताओ के हंगामे वाले वीडियो पर कांग्रेस नेताओं नें की कड़ी निंदा कहा राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे ज्ञापन,कोतवाली प्रभारी नें कहा जांच के आधार पर दोषियो के विरुद्ध की जाएगी वैधानिक कार्यवाही
वायरल खबर :-थाने में युवा भाजपा कार्यकर्ताओ के हंगामे वाले वीडियो पर कांग्रेस नेताओं नें की कड़ी निंदा
कहा राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे ज्ञापन,कोतवाली प्रभारी नें कहा जांच के आधार पर दोषियो के विरुद्ध की जाएगी वैधानिक कार्यवाही
कटनी।। आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने कोतवाली थाने में जमकर उत्पात मचाया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में शोर-शराबा करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया गया । इस दौरान युवा पुलिस के प्रति भी अपशब्दों का प्रयोग करतें नजर आए इस दौरान उत्पात मचाने वाले अधिकांश युवा भाजपा युवा मोर्चा के तथाकथित कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी बताए जा रहे है। इस कार्यसैली और अपमान जनक भाषा की कटनी कांग्रेस के नेताओं नें कड़े शब्दों में निंदा की। कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि थाना परिसर के अंदर इस तरह का व्यवहार एक निंदनीय घटना है। कांग्रेस नें आरोप लगाया है कि कटनी के शांत वातावरण को अशांत करने का काम किया है। उक्त घटना के व्यक्ति भाजपा पार्टी के युवा मोर्चा से जुड़े होने की बात सामने आई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। दिव्यांशु मिश्रा अंशु जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस कटनी नें कहा कि जिस प्रकार युवा मोर्चा के पदाधिकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दारू के नशे में अपशब्द कह रहे है और कह रहे है कटनी में अवैध शराब एवं स्मैक बिक रही है,क्या वे सही कह रहे है? कटनी पुलिस को इन युवकों पर जो तथाकथित भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी कहे जा रहें है मामला दर्ज कर विधिसंगत कार्यवाही कर मिसाल पेश करनी चाहिए । वही कांग्रेस नेता एवं जिला अधिवक्ता संघ कटनी के अध्यक्षअमित शुक्ला नें भी इस पुरे घटनाक्रम की कड़े शब्दों में घोर निंदा कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंप उचित कार्यवाही की मांग की है, वही इस पुरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा नें सम्पूर्ण विषय पर जांच की बात कह कर दोषियो के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की बात कही।