कश्मीर में हिंदुओं की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कटनी नें प्रदर्शन कर किया अतंकवाद का पुतला दहन
कश्मीर में हिंदुओं की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कटनी नें प्रदर्शन कर किया अतंकवाद का पुतला दहन
कटनी ॥ कश्मीर में लगातार हो रहे हिंदुओ के ऊपर हमलों एवम् पिछले दिनों हुई हिंदुओं की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कटनी नगर के कार्यकर्ता नगर के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन के बाहर एकत्रित हो जोरदार नारेबाजी करते हुए सुभाष चौक में विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान एवं अतंकवाद का पुतला दहन किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंग दल के जिला संयोजक राहुल दुबे, विधि प्रमुख प्रकाश भौमिया, जिला प्रचार प्रसार सह प्रमुख अंशुल बहरे, नगर अध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष अरुण राय,अभिषेक द्विवेदी , नगर मंत्री अजय नामदेव, सह मंत्री प्रभांशु श्रीवास्तव ,नगर संयोजक मनीष दुबे , सह संयोजक शुभम शुक्ला ,वैभव रैकवार, सह संयोजक प्रखर सोनी, गौरक्षा प्रमुख शोले परोहा, मंजू सोलंकी ,राम दुलारे राय,अमित राय,शिवम सेन, ,राहुल तिवारी, अनुरुद्ध सिंह, लवकुश मिश्रा, बिट्टू गुप्ता ,आर्जुन,पंकज राजपूत छोटू ,पंकज, अमित, संजय ,बिट्टू ,छोटू पांडेय,मोंटी पंथी,राजा शर्मा, शिवम् , अमर, वासु ,शिवम्, महेंद्र ,अखलेश ,सतेंद्र ,मोहन,सृजन चोदहा,शुभम नामदेव आदि की संख्या में सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे!