मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए दिनांक 17 नवंबर 2023 को होंगा मतदान तैयारियां पूर्ण, जिले में 9 स्थानों पर रिजर्व EVM-VVPAT के भंडारण हेतु बनाए गए इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम कलेक्टर ने दी जानकारी 

0

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए दिनांक 17 नवंबर 2023 को होंगा मतदान तैयारियां पूर्ण, जिले में 9 स्थानों पर रिजर्व EVM-VVPAT के भंडारण हेतु बनाए गए इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम कलेक्टर ने दी जानकारी 

 

कटनी ॥ विधान सभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधि, संवाददाता, पत्रकार, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया सहित समस्त पत्रकारों से चर्चा कर महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया । उक्त बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित की गई। कलेक्टर अवि प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की चार विधानसभा मे मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए दिनांक 17 नवंबर 2023 को मतदान संपन्न होना है। जिसके संबंध में संपूर्ण कार्यवाहियां सुनिश्चित कर ली गई है। श्री प्रसाद ने बताया कि मतदान के दिन ईव्हीएम मशीनें खराब होने की दशा में जिले में 9 स्थानों पर रिजर्व EVM-VVPAT के भंडारण हेतु इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 91 बड़वारा (अजजा) मे तहसील कार्यालय भवन बड़वारा, तहसील कार्यालय भवन ढीमरखेड़ा, उप तहसील कार्यालय भवन उमरियापान, 92 विजयराघवगढ़ मे तहसील कार्यालय भवन विजयराघवगढ़, तहसील कार्यालय भवन बरही 93 मुड़वारा मे अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन कटनी,94 बहोरीबंद मे तहसील कार्यालय भवन रीठी,
तहसील कार्यालय भवन बहोरीबंद, तहसील कार्यालय भवन स्लीमनाबाद में इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। वही श्री प्रसाद ने बताया कि दिनांक 15/11/2023 को शाम 6:00 बजे से प्रचार अभियान पूर्णत: प्रतिबंधित हो गया अब प्रत्याशी के द्वारा डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क किया जा सकता है वही प्रचार अभियान समाप्ति के पश्चात् लाऊड स्पीकर, साउंड सिस्टम के उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर भी चुनाव प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। जिले में 221 महिला मतदान केंद्र हैं यानी जिस पर पूर्ण महिला कर्मचारी और अधिकारी हैं इसी के साथ 50 सर्वसुविधायुक्त मॉडल पोलिंग स्टेशन, 4 PWD एवं 1 यंग बूथ बनाए गए हैं। दिनांक 16/11/2023 को प्रातः 7:00 बजे से मतदान सामग्री वितरण का कार्य कृषि उपज मण्डी समिति कटनी से किया जाएगा। मतदान पश्चात् Polled EVM मशीनों को कृषि उपज मण्डी समिति कटनी स्थित स्ट्रांग रूमों में विधानसभावार भण्डारण किया जावेगा। दिनांक 17/11/2023 को मतदान सामग्री वापस होने उपरांत दिनांक 18/11/2023 को प्रातः 08:00 बजे से विधानसभा क्षेत्र 91 बड़वारा (अजजा) एवं 92 विजयराघवगढ़ तथा प्रातः 11:00 बजे विधानसभा क्षेत्र 93 – मुड़वारा एवं 94 बहोरीबंद के निर्वाचन संबंधी दस्तावेजों की स्क्रूटनी अभ्यर्थियों की उपस्थिति में सामान्य प्रेक्षक द्वारा की जावेगी। Unused Reserve (Category C&D) EVM-VVPAT को जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयर हाउस में जमा कराया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed