झूठा निकला मुन्ना भैया का वीआरएस का खेल, अनूपपुर में बने संयुक्त संचालक

0

 शहडोल। लगभग 10 सालों तक शहडोल में जिला शिक्षा केंद्र का जिम्मा संभाले डॉक्टर मदन त्रिपाठी उर्फ मुन्ना भैया को बीते माह में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर ने सुनवाई के दौरान उनके द्वारा लिए गए स्टे को खारिज कर दिया और उन्हें डीपीसी शहडोल के पद से हटना पड़ा था माननीय उच्च न्यायालय के आदेश आने के तत्काल बाद ही मुन्ना भैया ने प्रेस नोट जारी करके यह सुर्खियां बटोरी थी कि उन्होंने खुद माननीय उच्च न्यायालय से अपना स्टे खारिज करवाया है ताकि कोतमा विधानसभा चुनाव से अपनी किस्मत आजमा सके। साथ ही उन्होंने यह भी बयान जारी किया था कि इसके लिए उन्होंने पहले से ही वीआरएस का आवेदन मध्यप्रदेश शासन को दिया हुआ है , लगभग 2 से 3 माह पहले समाचार पत्रों में डॉक्टर मदन त्रिपाठी उर्फ मुन्ना भैया के नौकरी काल में रहने के दौरान किए गए फर्जीवाड़े और उसी दौरान कार्यालयों में कोतमा विधानसभा से चुनाव प्रचार करने की बातें सामने आई, तो उन्होंने कोतमा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी और स्पष्ट किया कि उनके द्वारा लगातार भंडारे, क्रिकेट टूर्नामेंट और पूजा  विधान सभा क्षेत्र में की जाती रही है। और जनता ने यदि आशीर्वाद दिया तो वह जरूर चुनाव लड़ेंगे, जनता तो आने वाले विधानसभा चुनावों में ही चुनावी मैदान में कूदने के बाद आशीर्वाद देती या न देती लेकिन भारतीय जनता पार्टी के अंदर खाने से यह खबर सामने आई की उनके ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट देने से इंकार कर दिया और स्पष्ट किया कि अभी कम से कम 5 साल और राजनीति में आकर सेवा करें मुन्ना भैया को यह रास नहीं आया माननीय उच्च न्यायालय से की गई कार्यवाही के बाद उन्होंने वीआरएस लेने का झूठा शगुफा तो छोड़ दिया लेकिन नौकरी और नेतागिरी दोनों ही लड्डू हाथ से जाते देख अंततः वीआरएस वाले सूखे का खात्मा कर दिया और बीते दिवस अनूपपुर डीपीसी  बनते बनते आसमान से गिरे खजूर पर लटके, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संयुक्त संचालक के पद पर पद ग्रहण कर लिया है, इस संदर्भ में अनूपपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने की गई चर्चा के दौरान बताया कि बीती दो तारीख का पत्र शासन की ओर से लेकर मुन्ना भैया मदन त्रिपाठी आए थे और बीते दिवस अर्थात गुरुवार 4 मई को उन्होंने संयुक्त संचालक के पद पर पद ग्रहण कर लिया है अनूपपुर जिले में अपनी सेवाएं देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed