महापौर की मौजूदगी में जल कार्य एवं सीवरेज समिति की बैठक, जलकर वसूली और पेयजल आपूर्ति सुधार को लेकर लिए गए अहम निर्णय

महापौर की मौजूदगी में जल कार्य एवं सीवरेज समिति की बैठक, जलकर वसूली और पेयजल आपूर्ति सुधार को लेकर लिए गए अहम निर्णय
कटनी।। नगर निगम कार्यालय में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की विशेष मौजूदगी में जल कार्य एवं सीवरेज समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में शहर की पेयजल आपूर्ति, अवैध नल कनेक्शन, बकाया जलकर वसूली और जल संरचनाओं के रखरखाव को लेकर कई अहम विषयों पर विस्तार से चर्चा कर सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए।
बैठक में बताया गया कि करीब 533 नागरिकों ने अपने नल कनेक्शन बंद करने के आवेदन तो दिए, लेकिन निर्धारित शुल्क 250 रुपये जमा नहीं करने के कारण उन पर लगभग 1 करोड़ 47 लाख रुपये बकाया है। इस पर अंतिम नोटिस जारी कर कुर्की की कार्यवाही से राशि वसूली का निर्णय लिया गया। साथ ही नागरिकों को हर माह मोबाइल संदेश के माध्यम से जलकर की राशि और जमा करने की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। समिति ने वैध व अवैध नल कनेक्शनों की जांच कर जलकर रिकार्ड अपडेट करने, जलकर वसूली के लिए एजेंसी सेवा प्रदाता नियुक्त करने, बंद कनेक्शनों को पुनः चालू करने और सुधार शुल्क को पुनरीक्षित कर प्रक्रिया को आसान बनाने पर भी सहमति जताई।
विद्युत कटौती के चलते प्रभावित होने वाली जल आपूर्ति को लेकर बैठक में चर्चा हुई। नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एमपीईबी अधिकारियों से पृथक विद्युत लाइन खिंचवाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
नगर निगम की आय बढ़ाने के उद्देश्य से पानी की टंकियों, फिल्टर हाउस और पंप हाउस की पुताई कर विज्ञापन माध्यम से आय वृद्धि का निर्णय लिया गया। साथ ही टंकियों की नियमित सफाई कर पंचनामा तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी गई। शहर की पुरानी पाइपलाइन को बदलकर नई पाइपलाइन विस्तार, अमकुही स्थित नवीन फिल्टर हाउस में बाउंड्रीवाल निर्माण और वर्ष 1957 में निर्मित 9 एमएलडी जल शोधन संयंत्र का रेनोवेशन कराने के निर्णय लिए गए। महापौर श्रीमती प्रीति सूरी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं और उनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए, ताकि नागरिकों को बेहतर और स्वच्छ पेयजल सुविधा उपलब्ध हो सके।
बैठक में समिति के सदस्य संतोष शुक्ला, श्रीमती नन्ही बाई तुलाराम गोटियां, सीमा अरविंद श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, उपयंत्री अश्वनी पांडेय, मृदुल श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।