शरीर में खाकी वर्दी पहन कर खुलेआम सिपाही छलका रहा था जाम, विडियो वायरल…

0
(सतीश तिवारी – 9424333370)
शहडोल ।   जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र  इलाके में शराब की भट्टी के समीप एक सिपाही का जाम छलका नशे में धुत्त होने का  वीडियो वायरल हो गया। जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस के अधिकारी वीडियो में पड़े सिपाही की पहचान व जानकारी जुटाने में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र के जनपद कार्यालय के पास स्थित शराब दुकान के सामने पुलिस लाईन पदस्थ पुलिस आरक्षक अशोक सिंह अपने एक अन्य साथी के साथ खुलेआम शराब का जाम छलका  नशे की हालत में धुत दिखे, सिपाही इतने नशे में था कि उसे यह ही नही मालुम था कि वह कहा है और क्या कर रहा,  वर्दी में एमपी पुलिस का चिह्न भी बना हुआ था। ऐसे में यह तो पुष्टि हो चुकी थी कि शराबी शहडोल पुलिस का सिपाही है, लेकिन किस थाना या चौकी में तैनात है। इसकी कोई भी जानकारी नहीं दे पाया, जानकारी के अनुसार सिपाही अशोक सिंह वर्तमान में पुलिस लाइन में पदस्थ है जो की  न्यायालय ड्यूटी कर रहा है। इस तरह की जानकारी आ रही है।  वही पूरे में इसी तरह किसी मामले में इन्हें जयसिहनगर थाने से पुलिस लाइन संबद्ध किया गया था, ब्योहरी थाना क्षेत्र इलाके में शराब की भट्टी के समीप  सिपाही का जाम छलका नशे में धुत्त होने का वहा मौजूद किसी शख्स ने इस पूरे घटना क्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो , जिसका वीडियो सोसल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।   जब इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी हुई तो हर कोई सिपाही की खोजबीन में जुट गया। बावजूद सवाल यह उठता है कि जब नशामुक्त करने वाले रक्षक ही नशे की हालत में होंगे तो प्रदेश नशा मुक्त कैसे होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed