जल संरक्षण विषय पर वेबीनार का आयोजन, दी गई जानकारियां

उमरिया। जिला युवा अधिकारी आदित्य सिंह के नेतृत्व में नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जल संरक्षण के लिए राष्ट्रीय जल मिशन के कैच द रेन प्रोजेक्ट के तहत वेबीनार का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ता के रूप में शासकीय महाविद्यालय पाली के प्रोफेसर हरलाल अहिरवार एवं सी.एल. चांगुटिया व सामाजिक कार्यकर्ता नितिन बशानी के रूप में उपस्थित रहे।राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी ने बताया कि ऑनलाइन वेबीनार में 100 से भी अधिक युवा वेबीनार से जुड़े जिलाधिकारी आदित्य कहा कि आने वाली पीढिय़ों को स्वच्छ जल मिल सके, इसके लिए आप से ही बेहतर कदम उठाने का सकता है, इसके साथ ही उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास स्थित पानी के खेतों का सही से रख-रखाव रखें। जिले में कैंडल अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को बारिश के पानी को सहेजने के बारे में जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक उत्कर्ष माथुर के द्वारा किया गया। तकनीकी व्यवस्था हिमांशु तिवारी द्वारा देखी गई। कार्यक्रम में सहयोगी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी, उत्कर्ष माथुर, गोविंद सिंह, पंकज पटेल, अमन गुप्ता, आफरीन रजा मंसूरी, आराधना तिवारी व कृष्णा गुप्ता रहे।