Weldone ??शनि की शाम तबादला , रवि को प्रभार के बाद खेतों के दौरा, बुध को 56 लाख मुआवजा किया स्वीकृति

0

459 ओला प्रभावित किसानो के लिए 56 लाख स्वीकृत

शहडोल । रविवार को जिले का प्रभार सम्हालनें वाले नये कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र कुमार सिंह ने ओला प्रभावितों की रिपोर्ट 15 से 20 दिनों में तैयार करने के आदेश दिये थे, कलेक्टर ने पत्रकारवार्ता में कहा था कि ओला प्रभावित किसानों की समस्या को लेकर प्राथमिकता रहेगी कि जल्द ही प्रभावित किसानों को मुआवजा मिल सके। साथ नवागत कलेक्टर अपनी पदस्थापना के दिन से ही कार्याे के लिए सुर्खियों में हैं।
मुआवजा राशि स्वीकृत
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार तहसीलदार बुढ़ार द्वारा तहसील के ग्राम बरतरा, गोपालपुर, सिरौजा, बैगिन, करकटी, अहिरगवां, चैराडीह, धनपुरी, मझियार, धनपुरी छोट, धनपुरा, सैगिन बंगवार, बड़ी खुर्द एवं बण्ड़ीकला ग्राम के 459 ओला प्रभावित किसानो के लिए 56 लाख 2137 रूपये की राहत राषि स्वीकृत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed