कोतवाली से जब विदा हुए अजय सिंह, छलक उठीं आंखें साथियों ने कहा, नहीं मिलेगा ऐसा अधिकारी

0

कोतवाली से जब विदा हुए अजय सिंह, छलक उठीं आंखें साथियों ने कहा, नहीं मिलेगा ऐसा अधिकारी
कटनी। पुलिस सेवा में समर्पण, अनुशासन और मानवीय संवेदना का उदाहरण बन चुके कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह को शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्ति के इस अवसर पर न केवल पुलिस विभाग बल्कि पूरे शहर में एक भावनात्मक माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान जब अजय सिंह मंच से विदा लेने उठे, तो वहां मौजूद हर आंख नम थी। सहकर्मी, अधिकारी और नगरजन सभी ने एक स्वर में कहा ऐसे अधिकारी शायद ही दोबारा मिलें। अपने कार्यकाल के दौरान अजय सिंह ने सख्ती के साथ-साथ इंसानियत को भी जिंदा रखा। वे अपराधियों के लिए सख्त और आम जनता के लिए हमेशा सहज, सुलभ और सहानुभूतिपूर्ण अधिकारी के रूप में जाने गए।
विदाई समारोह में साथियों ने उनके पुलिस जीवन की यादें साझा कीं किसी ने बताया कि कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने कभी कर्तव्य से समझौता नहीं किया, तो किसी ने कहा कि वे हमेशा अधीनस्थों का हौसला बढ़ाने वाले अधिकारी रहे।
अजय सिंह ने 30 जुलाई 2021 से 5 अगस्त 2023 तक कोतवाली थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दीं। उनके कार्यकाल में कोतवाली थाना अनुशासन, व्यवस्था और जनता से विश्वास का केंद्र बना रहा। कर्तव्यनिष्ठा और सख्त प्रशासनिक कार्यशैली के बावजूद अजय सिंह का व्यवहार हमेशा मानवीय रहा। इसके बाद एक बार फिर विभागीय विश्वास और जनअपेक्षाओं के चलते उन्हें 10 अप्रैल 2025 से 7 अक्टूबर 2025 तक कोतवाली थाना प्रभारी के रूप में पुनः दायित्व सौंपा गया। इस कार्यकाल में भी उन्होंने उसी समर्पण और निष्पक्षता के साथ अपनी सेवाएं दीं, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। फूलों और सम्मान से सजे इस भावनात्मक अवसर पर जब उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, तो अजय सिंह की आँखों में भी भावनाएँ छलक उठीं। उन्होंने कहा मैंने हमेशा कोशिश की कि वर्दी के साथ इंसानियत का रिश्ता न टूटे। आज जो स्नेह मिला है, वही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। थाना कोतवाली में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, नगर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संगठनों के सदस्य व नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी और सुखमय, स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed