पापा ने तोड़ा सिग्नल तो बच्ची ने सिखाया यातायात के नियमो का पाठ कहा कितनी बार बोला रेड सिग्नल हो तो रुका करो ………..
पापा ने तोड़ा सिग्नल तो बच्ची ने सिखाया यातायात के नियमो का पाठ
कहा कितनी बार बोला रेड सिग्नल हो तो रुका करो ………..
कटनी ॥ माधवनगर की संयुक्त चैकिंग के दौरान सूबेदार विनोद दुबे तथा उप निरीक्षक सिद्धार्थ राय ने यातायात नियम पालन नहीं करने वाले चालकों को रोक कर यातायात नियम का प्लान करने का निवेदन किया गया। जिला कटनी में यातायात विभाग तथा थाना माधवनगर की संयुक्त चैकिंग के दौरान जब सूबेदार विनोद दुबे तथा उप निरीक्षक सिद्धार्थ राय ने रेड लाइट जम्प करते एक वाहन चालक को रोका तो वाहन चालक के साथ सवार एक सायना किड्स की UKG की बच्ची ने पुलिस के सामने ही अपने पिताजी श्री नीरज पांडेय को यातायात का पाठ पढ़ाया और यातायात के नियमो की जानकरी देते हुए सब को अचंभित कर दिया ! छोटी सी बच्ची का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, और सब ने इस छोटी सी बच्ची की खूब सराहना की! सुनिए किस अंदाज में बच्ची ने अपने पापा को नियमो का पाठ पढ़ाया!