यातायात के नियमों का उलंघन करते पाए गए जाने पर जुहला चौकी प्रभारी ने की सघन जांच कार्यवाही कर वसूला गया जुर्माना

यातायात के नियमों का उलंघन करते पाए गए जाने पर जुहला चौकी प्रभारी ने की सघन जांच कार्यवाही कर वसूला गया जुर्माना
कटनी।। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के दिशा निर्देश पर गत गुरुवार 20 मार्च 2025 कों यातायात जुहला चौकी प्रभारी मोनिका खड़से, एएसआई राजेश कोरी, शशिभूषण दुबे, आरक्षक रणविजय सिंह, आशीष सोनी के द्वारा वाहनो रोककर जांच करने की कार्यवाही की गईं। इस संबंध मे यातायात जुहला चौकी प्रभारी मोनिका खड़से ने जानकारी मे बताया कि जो वाहन चालक यातायात के नियमों का उलंघन करते पाए गए उनके विरुद्ध सघन जांच कार्यवाही की गईं और जिन वाहन चालको के पास वाहन से सम्बंधित दस्तावेज पूर्ण ना मिलने पर व माल वाहकों पर ओवर लोड कर चल रहे उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गईं और इस कार्यवाही में 10 वाहनों के चालन काटे गए और 5 हजार रूपये का जुर्माना शुल्क वसूल किया गया।