शहडोल। संभागीय मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज विवाद मामले के मुख्य आरोपी नावेद एवं रईस अहमद उर्फ पप्पू सहित 11 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, लेकिन बीते दिनों हुए विवाद मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वॉयरल हो रहा है, जिसमें नफीस बस संचालक रईस अहमद का भतीजा नसीब खान पिता गुल हसन उर्फ कल्लन, आकिब पिता गुल हसन उर्फ कल्लन, हबीब खान उर्फ टिपू एवं आजाद खान भी दिख रहे है, सूत्र बताते हैं कि घटना के बाद से ही उक्त लोगों का नाम एफआईआर में क्यों नहीं जोड़ा गया, यह जांच का विषय है, चर्चा है कि ऊपर वालों को धोखे में रख नीचे पैसे का खेल चल रहा है, हालाकि वॉयरल वीडियो की पुष्टि हाल ए हलचल नहीं करता है।