शहडोल में जंगली हाथियों की दस्तक, विचारपुर गांव की नर्सरी में मचाया हड़कंप

0

 

वन विभाग और पुलिस टीम अलर्ट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

अनिल तिवारी

शहडोल। जिले के दक्षिण वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत स्थित विचारपुर, सिंदूरी और कठोतिया गांव में जंगली हाथियों का एक झुंड घुस आया है। शनिवार देर रात से शुरू हुए इस मूवमेंट ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। मिनी ब्राजील के नाम से मशहूर विचारपुर गांव की नर्सरी में चार हाथियों के पहुंचने की पुष्टि हुई है।

वन विभाग की प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, ये हाथी उमरिया जिले के घुनघुटी जंगलों से भटकते हुए शहडोल सीमा में प्रवेश कर गए हैं। हाथियों का यह मूवमेंट पिछले कुछ दिनों से ट्रैक किया जा रहा था, लेकिन देर रात अचानक नर्सरी क्षेत्र में उनकी मौजूदगी सामने आई।

हाथियों की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच गई। पूरे इलाके को घेरकर निगरानी शुरू कर दी गई है। हाथियों के मूवमेंट को देखते हुए ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है और लाउडस्पीकर के माध्यम से किसी भी प्रकार की नजदीकी या उत्तेजक गतिविधि से बचने की चेतावनी दी गई है।

ग्रामीणों में डर का माहौल:
स्थानीय निवासी बताते हैं कि रातभर हाथियों की चिंघाड़ और मूवमेंट की आवाजें सुनाई देती रहीं। लोग अपने घरों में दुबक गए और खेतों से दूर रहे। कुछ ग्रामीणों ने अपने मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। कई परिवारों ने डर के कारण रतजगा किया।

वन विभाग की तैयारी:
वन विभाग की टीमों ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है। साथ ही निगरानी के लिए थर्मल कैमरों और अन्य उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हाथी किसी मानव बस्ती की ओर न बढ़ें। वन संरक्षक स्तर के अधिकारियों ने भी मौके की स्थिति की रिपोर्ट ली है।

वन अमले ने आशंका जताई है कि भोजन और पानी की तलाश में यह झुंड जंगल छोड़कर मानव बस्तियों की ओर आ गया है। ऐसे में जब तक हाथियों को सुरक्षित रूप से जंगल में वापस नहीं भेजा जाता, तब तक पूरी सतर्कता बरती जाएगी।

क्या बोले अधिकारी:
वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम स्थिति पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। हाथियों के झुंड को ट्रैक किया जा रहा है। ग्रामीणों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। यदि आवश्यकता पड़ी तो क्षेत्र में अस्थायी रूप से आपदा नियंत्रण शिविर भी स्थापित किए जाएंगे।”

निवेदन:
वन विभाग और प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे शांत रहें और किसी भी तरह की अफवाह से बचें। हाथियों को परेशान करने या देखने के लिए पास जाने से स्थिति बिगड़ सकती है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed