शॉर्ट फिल्म के माध्यम से देंगे सड़क सुरक्षा का संदेश, दुर्घटनाओं में मदद को बढ़ावा देने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा किया गया एक शॉर्ट फ़िल्म का निर्माण……देखे वीडियो….. ……मदद के नहीं बढते हाथ, सड़क दुर्घटना में टूट जाता है सांसों का साथ…….

शॉर्ट फिल्म के माध्यम से देंगे सड़क सुरक्षा का संदेश, दुर्घटनाओं में मदद को बढ़ावा देने के लिए यातायात पुलिस के द्वारा किया गया एक शॉर्ट फ़िल्म का निर्माण……देखे वीडियो…..
……मदद के नहीं बढते हाथ, सड़क दुर्घटना में टूट जाता है सांसों का साथ…..
कटनी।। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु का अधिक आंकड़ा बहुत कम हो जाता यदि थोड़ी सी संवेदना जग जाती। दुर्घटनाओं में घायलों की मदद को लोगों के हाथ भी बढ़ जाते। ऐसी तस्वीर कई बार दुर्घटनाओं के समय देखने को मिली तो मानवीय संवेदना को लेकर सवाल भी उठे? बस इन्ही सावलों पर उत्तर देने कटनी यातायात पुलिस ने एक लघु फ़िल्म का निर्माण किया हैं जिसमे सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को मदद करने वाले लोगों को ‘गुड सेमेरिटन’ यानी नेक व्यक्ति की संज्ञा दी गईं हैं। यातायात सूबेदार राहुल पाण्डेय ने जानकारी मे बताया कि सड़क हादसों में घायलों को समय पर चिकित्सा न मिलने से हर साल हजारों लोग असमय मौत का शिकार हो जाते हैं। ‘उन्होंने कहा कि गुड सेमेरेटन अवार्ड यानी जो भी एक्सीडेंट तथा सड़क के किनारे किसी व्यक्ति को मदद करने में जो लोग आगे रहते हैं और प्रायः यह देखा जाता है कि रोड पर एक्सीडेंट होता है तो बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो उन्हें मदद करते हैं, उनकी जान बचाने में मदद करते हैं। वैसे लोगों को आगे बढ़ाना है और अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित भी करना है। इसी मकसद से शासन के निर्देश और मदद को बढ़ावा देने के लिए यातायात पुलिस लगातार लोगों को नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक कर रही है. अब शाॅर्ट फिल्म के जरिए भी युवाओं को नियमों और सावधानियों से वाकिफ कराया जा रहा है. Katni यातायात पुलिस के द्वारा एक लघु फ़िल्म का निर्माण किया गया हैं। सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु के मामलों में कमी लाने के लिए शासन के आदेश पर यातायात पुलिस कटनी ने एक नई पहल की है ‘गुड स्मार्टियंस’ एक नेक व्यक्ति , जिसके तहत उन लोगों को 5000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाऐगा “गोल्डन आवर” जो सड़क दुर्घटना में पीडि़त को दुर्घटना के ‘महत्वपूर्ण घंटों’ के भीतर अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचाने का प्रयास करेगा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने इनकी सराहना करते हुए हर किसी से अपील की कि वे सड़क पर घायल व्यक्तियों की जान बचाने के लिए आगे आएं और मदद करें।