त्यौहार पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना माधवनगर परिसर शांति समिति की बैठक आयोजित

0

त्यौहार पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना माधवनगर परिसर शांति समिति की बैठक आयोजित
कटनी।। आगामी त्यौहार मोहर्रम ताजिया के अवसर पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से थाना माधवनगर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार त्यौहार को शांति पूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के निर्देश दिए गए।बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं समुदाय के प्रतिनिधियों को सभी समुदायों के बीच शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे। सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे आपसी भाईचारे और सहनशीलता का परिचय दें। त्यौहार के दौरान पुलिस बंदोबस्त को मजबूत किया जाएगा। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर निगरानी रखी जाएगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। जुलूस के मार्ग को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाएं जायेंगे। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक तत्काल पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 100 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, प्रत्येक क्षेत्र के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिनसे सीधा संपर्क किया जा सकता है। त्यौहार के दौरान किसी भी अफवाह को रोकने के लिए सोशल मीडिया पर सतर्कता बरती जाएगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में थाना माधवनगर के प्रभारी अनूप सिंह ने सभी समुदायों से अपील की है कि वे मोहर्रम ताजिया के अवसर पर शांति और सद्भाव बनाए रखें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। त्यौहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने सहित अति आवशयक निर्देश दिए।
शांति समिति की बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों में राकेश मिश्रा, नवीन मोटवानी, रामजी चतुर्वेदी, अजय जैसवानी, अशोक बहरानी, उमर अली, मकबूल खान, जीकर अली, आदिल खान आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed