विधायक के प्रयास से पीएचई मेकेनिकल उपखण्ड ने पिपरिया गांव में किया सफल नलकूप खनन रहवासीयों को पेयजल के लिए हुई सुविधा, कार्य की कलेक्टर ने भी की सराहना
विधायक के प्रयास से पीएचई मेकेनिकल उपखण्ड ने पिपरिया गांव में किया सफल नलकूप खनन
रहवासीयों को पेयजल के लिए हुई सुविधा, कार्य की कलेक्टर ने भी की सराहना
कटनी।। जिले की बहोरीबंद जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पिपरिया बाकल में कई दशकों से पेयजल के लिए हाहाकार मचा था। सूखा ग्रस्त इस गांव में पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए शासन स्तर पर कई प्रयास किया गये। लेकिन हांसलाई शून्य ही रही। विगत दिवस बहोरीबंद-रीठी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक प्रणय प्रभात पाण्डेय के अथक प्रयास के बाद ग्राम पिपरिया बाकल में पीएचई मेकेनिकल उपखण्ड कटनी के द्वारा सफल नलकूप खनन किया गया। जो अपने आप में बूंद-बूंद पानी को मोहताज इस गांव के लिए एक सफलता है। बताया गया कि इस क्षेत्र में कई प्रयासों के बाद ये सफलता मिली है। ग्रामीणो का कहना है कि यह पहली बार है जब पीएचई की विभागीय मशीन ने कटनी के सबसे सूखाग्रस्त क्षेत्र में एसडीओ पीएचई मेकेनिकल धीरेन्द्र शर्मा एवं टीम की प्लानिंग से 46 एलएमपी जल आवक क्षमता के साथ यह सफलता दर्ज की। इससे ग्रामवासी काफी खुश है उन्होंने क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक द्वारा किये गये प्रयास की भी सराहना की है। बताया गया कि इस कार्य के लिए जिले के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कटनी एड्मिनिस्ट्रेशन ग्रुप पर बधाई दी एवं सराहना की है। क्योंकि पिपरिया बाकल गांव में करीब दस वर्षो में काफी प्रयास के बाद पहली बार क्षेत्र में गंगा मैया महेरवान हुई हैं।