विधायक-अध्यक्ष की पहल से छिरहा तालाब का होगा कायाकल्प

बुढ़ार। तालाब संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण योजनाओं को नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय ने हरी झण्डी दे दी, तालाब संरक्षण एवं सौंदयीकरण कार्य की योजनाओं में अनुदान स्वीकृत हेतु जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश विशनानी द्वारा अमरकंटक प्रवास पर आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बुढ़ार के छिरहा तालाब के लिए कहा था।
जिसके बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि आगामी दिनों में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की होनी वाली वित्त समिति की बैठक में इस मामले को रखा जायेगा। जिसके बाद हुई बैठक में झील, तालाब संरक्षण की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण कर योजनाओं की डीपीआर पर चर्चा की गई, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा 05 योजनाओं के संबंध में समिति को अवगत कराया गया, परीक्षण उपरांत नगरीय निकाय की झील एवं तालाब संरक्षण योजना को स्थायी वित्त समिति द्वारा स्वीकृति दी गई।
जिसमें नगर परिषद बुढ़ार के छिरहा तालाब को 40.44 लाख रूपये दिये गये, जिसमें राज्य से 36.39 लाख एवं निकाय अंश से 4.05 लाख रूपये खर्च का लंबे समय से अटकी छिरहा तालाब के जीर्णाेद्वार को हरीझण्डी मिल गई। नगर परिषद के समस्त पार्षदो एवं नगर की जनता मुख्यमंत्री सहित स्थानीय विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किया है।