समाज विकास में मातृशक्ति ने लिया अग्रणी भूमिका का संकल्प,विद्या भारती द्वारा शप्तशक्ति संगम का सफल आयोजन

0

समाज विकास में मातृशक्ति ने लिया अग्रणी भूमिका का संकल्प,विद्या भारती द्वारा शप्तशक्ति संगम का सफल आयोजन
कटनी। अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान विद्या भारती द्वारा नई बस्ती स्थित जिला केंद्र सरस्वती विद्यालय सभागार में शप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन नगर की जानी मानी मातृशक्तियों के सानिध्य में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर की महापौर प्रीति संजीव सूरी रही जबकि अध्यक्षता नगर की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ उमा निगम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संयोजिका अनु श्रीवास्तव की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता हीरामणि बरसैयां एवं कुटुंब प्रबोधन के रूप में अंकिता तिवारी ने भारत विकास में महिलाओं की भूमिका पर अपना सारगर्भित उदबोधन दिया। नितिन नायक के संचालन में आरंभ हुए कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रधानाध्यापिका कुमुद रानी दुबे ने प्रस्तुत की। मातृशक्ति के गीत की संगीतमयी प्रस्तुति श्यामली बैनर्जी,शुभि एवं शिवांगी तिवारी द्वारा दी गई। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में अपने योगदान से विशिष्ट स्थान रखने वाली 250 से अधिक मातृशक्तियो की उपस्थिति रही। विद्या भारती के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर प्रीति संजीव सूरी ने सप्त शक्ति का संकल्प कराया। कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ उमा निगम ने आशीर्वचन के रूप में अपने उदगारों से महिलाओं को प्रेरित किया। सभी मातृशक्ति यों ने समाज की उन्नति में अपनी अग्रणी भूमिका का संकल्प लिया। अतिथियों का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम की विद्यालय प्रभारी शक्ति तिवारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग प्रभारी,जिला प्रभारी,प्रधानाचार्य एवं आचार्य परिवार का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed