नशेड़ियों के साथ उनके वाहनों पर ना बैठे महिलाएं, गोपनीय जानकारी किसी को ना बताएं

0

नशेड़ियों के साथ उनके वाहनों पर ना बैठे महिलाएं, गोपनीय जानकारी किसी को ना बताएं
कुठला।। नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना जी के द्वारा समस्त पुलिस बल को जन संवाद कार्यक्रमों के लिए निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कुठला पुलिस का लोगों से जन संवाद कार्यक्रम लगातार जारी है। कुठला पुलिस ने पुरैनी वार्ड क्रमांक एक में आदिवासी महिलाओं को संबोधित किया जिसमें उन्हें साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताएं साथ ही नशा न करने की एवं नशेड़ियों के साथ वाहनों पर न चलने की समझाइश भी दी। आमतौर पर यह देखा जाता है कि अपने पारिवारिक अपने परिवार की पुरुष सदस्यों के साथ महिलाएं भी वाहन दुर्घटनाओं में गंभीर चोट या मृत्यु का शिकार हो जाती हैं ऐसे में महिलाओं को इस हेतु जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने परिवार के नशेड़ी पुरुष सदस्यों के साथ उनके वाहनों पर ना बैठे यातायात के नियमों का पालन करें हेलमेट के लिए अपने परिवार के पुरुषों से अपील करें कि बिना हेलमेट के वे वाहनों पर नहीं बैठेंगे थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि गांव में बहुत से लोग गोपनीय जानकारी इकट्ठे करने के लिए, कोरे कागजों पर अंगूठा लगाकर या उनके आधार कार्ड प्राप्त कर डाटा की चोरी कर रहे हैं जिसके कारण भोले वाले लोग ऐसे धोखेबाजों का शिकार बन रहे हैं इसी के चलते ऐसे लोगों को जागरूक किया जा रहा है जो इस तरह की गतिविधियों का आपराधिक गतिविधियों का शिकार बनते हैं कुठला पुलिस द्वारा लगातार भ्रमण करके लोगों से उनकी परेशानियां भी पूछी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed