स्मैक तस्करी में महिला नेटवर्क का खुलासा – कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में एक गिरफ्तार, दो संदिग्ध महिला तस्कर रडार पर, 9.40 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

स्मैक तस्करी में महिला नेटवर्क का खुलासा – कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में एक गिरफ्तार, दो संदिग्ध महिला तस्कर रडार पर, 9.40 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
कटनी।। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान को कोतवाली पुलिस ने एक और बड़ी सफलता से मजबूत किया है। पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 9.40 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने जिन दो महिला तस्करों के नाम उजागर किए हैं, उसने जिले में नशीले पदार्थों के फैलते नेटवर्क की गंभीरता को सामने ला दिया है। पुलिस अब पूरे नेटवर्क की परतें खोलने की दिशा में विवेचना तेज कर चुकी है।
जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गश्त के दौरान 9.40 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम जब आदि शिवधाम क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रही थी, उसी दौरान एक संदिग्ध युवक पर टीम की नजर पड़ी। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने युवक को रोका और पूछताछ की, तो उसने अपना नाम कैलाश निषाद पिता रामचंद्र निषाद (उम्र 37 वर्ष), निवासी खिरहनी फाटक बताया। तलाशी के दौरान उसके पास रखे काले बैग से 9.40 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया गया। मौके पर ही मादक पदार्थ की पहचान कर विधिवत पंचनामा तैयार किया गया तथा स्मैक को जप्त कर सीलबंद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। कैलाश निषाद ने बताया कि उसे यह मादक पदार्थ पूजा निषाद और भारती निषाद नामक महिलाओं द्वारा बिक्री के लिए दिया गया था। पुलिस ने इस आधार पर प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 एवं 29 जोड़ते हुए अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस की यह कार्यवाही नशा मुक्त समाज की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के दिशा-निर्देशन में चल रहे नशा विरोधी अभियान को लेकर जिलेभर में सतर्कता बरती जा रही है। इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया है कि पुलिस नशा कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त रुख अपनाए हुए है। प्रकरण की विवेचना जारी है एवं शीघ्र ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।