विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम पर आप का प्रदर्शन B.a. प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी को लेकर आम आदमी पार्टी यूथ विंग एवं सी . वाय एस ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम पर आप का प्रदर्शन
B.a. प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी को लेकर आम आदमी पार्टी यूथ विंग एवं सी . वाय एस
ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
कटनी ॥ विश्वविद्यालय की ओर से BA प्रथम वर्ष के निकाले गए परीक्षा परिणाम को लेकर आम आदमी पार्टी यूथ विंग एवं सी.वाय.एस के ने शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। दोपहर 1:00 बजे धरना प्रदर्शन आरंभ हुआ और 1:30 बजे तक चलता रहा। छात्र वर्ग के साथ आप पार्टी के यूथ विंग ने साफ किया है कि जल्द परीक्षा परिणाम दुरुस्त न होने पर बड़ा आंदोलन छेड़ेगी। आम आदमी पार्टी के यूथ विंग यूथ शहर अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि BA प्रथम वर्ष के परिणाम में 80 फीसदी विद्यार्थियों को फेल किया गया है। इससे कॉलेजों में छात्र- छात्राएं परेशान हैं। कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से घोषित किए गए परिणाम की जांच होनी चाहिए और पेपर दोबारा चेक किए जाएं। कहा कि इस प्रकार के परीक्षा परिणाम का खामियाजा छात्र वर्ग को भुगतना पड़ रहा है।
अथक प्रयास के बाद भी नहीं सुधारा गया परीक्षा परिणाम
आम आदमी पार्टी जिला कटनी के द्वारा छात्राओं के बिगड़े परीक्षा परिणाम को लेकर शासकीय कन्या महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु अथक प्रयास की मांग की गई । प्राप्त जानकारी अनुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं का परीक्षा परिणाम महाविद्यालय के द्वारा पूरे तरीके से बिगाड़ दिया गया है जिसमें कई बार चर्चा के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को सूचित भी किया जा चुका है परंतु इस समस्या कोई भी हल नहीं निकाला गया वही अन्य शासकीय कालेजों में सुधार कार्य कर परीक्षा परिणाम को सही किया गया है . किन्तु शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में परिणाम सुधार हेतु कोई अथक प्रयास नहीं किये गये है ।
एक विषय का लग रहा 500 रूपए
शासकीय कन्या महाविद्यालय कॉलेज की छात्रा रानू रजक नें बताया कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा कॉपी खुलवाने के लिए ₹500 की मांग की जा रही है, वही एक विषय पर ₹500 लग रहा है और सप्लीमेंट्री 15 सौ रुपए विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा मांगे जा रहे हैं, के साथ ही सेकंड फेस के लिए ₹27 सौ रुपए की भी मांग कॉलेज प्रबंधन द्वारा की जा रही है। छात्रों का कहना है कि उनके परिजन फीस का भुगतान करने में असमर्थ है अगर वह फीस का भुगतान कर लेते तो छात्राओं के द्वारा फिर शासकीय कन्या महाविद्यालय में एडमिशन लेकर शिक्षण कार्य क्यों किया जाता? छात्रों की मांग है कि जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम में सुधार किया जाए ।
कुलपति के नाम कॉलेज प्रबंधन के माध्यम सौंपा ज्ञापन
आम आदमी पार्टी यूथ विंग एवं सी . वाय एस के द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय गेट पर विरोध प्रदर्शन कर संबंधित कॉलेज प्रबंधन के नाम ज्ञापन सौंपा , ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान आम आदमी पार्टी के यूथ शहर अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि अगर शीघ्र ही परीक्षा परिणामों में सुधार नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी यूथ विंग एवं सी . वाय , एस के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा । विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी कटनी, राज्य शिक्षा मंत्री, एवं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति जबलपुर के नाम कॉलेज प्रबंधन के माध्यम एक ज्ञापन सौंपा और परीक्षा परिणाम में सुधार कराने की मांग की।