युवा कांग्रेस संभाल रही है इंदौर में किसान कानून प्रदर्शन की बागडोर

इंदौर। किसान कानूनों के खिलाफ युवा कांग्रेस बुधवार शाम सांसद शंकर लालवानी के सरकारी आवास पर विरोध प्रदर्शन करेगी। विरोध की कमान युवा कांग्रेस संभाल रही है। शाम को होने वाले प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी टॉर्च लेकर सांसद के घर प्रदर्शन में पहुंचेंगे।
युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रमीज खान, जिला अध्यक्ष दौलत पटेल, उपाध्यक्ष तत्सम भट्ट के साथ प्रदेश के तमाम पदाधिकारियों को प्रदर्शन में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। मंगलवार शाम को कांग्रेस मुख्यालय दिल्ली से यह निर्देश दिए गए। युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि किसान कानूनों पर संसद में चर्चा से बचने के लिए सरकार ने संसद का शीतकालीन सत्र भी रद कर दिया है। जनता की जवाबदेही से बचने वाली सरकार को अंधेरे से प्रकाश की और ले जाने की कामना कांग्रेस कर रही है। टॉर्च और मोबाइल फ्लैश लाइट के साथ होने वाले प्रदर्शन में कांग्रेसी सांसद से मांग करेंगे की वे सरकार पर दबाव बनाए की शीतकालीन सत्र हो, साथ ही किसान कानूनों को वापस लिया जाए।