अवैध शराब पैकारी के विरूद्ध युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

ब्यौहारी। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राबेन्द्र सिंह बैस ने क्षेत्र में चल रही अवैध शराब की पैकारी बंद कराने व चुंगी नांका स्थित देशी शराब के बगल में चल रहे अहाता के रजिस्टे्रशन की जांच किया जाए, क्योंकि गांव-गांव में शराब बनाने वाले पर कार्यवाही हो रही है, ये अच्छी बात है पर वहीं शराब ठेकेदार व माफियाओं के गुर्गो द्वारा गांव-गांव पैकारी करके शराब पहुंचाई जा रही है तो मैं पूंछना चाहता हूँ कि यह कहाँ का न्याय है। अगर यही हाल रहा तो युवा कांग्रेस विधान सभा क्षेत्र ब्यौहारी के युवा साथियों द्वारा शराब की अवैध तस्करी करने वाले को पकड़वाएगी और कानून के हवाले करेगी। साथ ही हर ब्लाक स्तर में युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा, ताकि यह शराब के कारण जो आये दिन गांव, मोहल्ला व घर-घर में विवाद हो रहा है ये घटनांए होने से बचे। इन सभी बातों को लेकर ज्ञापन सौपतें समय युवा कांग्रेस विधानसभा ब्यौहारी अध्यक्ष राबेन्द्र सिंह बैस, युवा आई सेल अध्यक्ष विक्रम सिंह, अमरेंन्द्र द्विवेदी, राजेश बैस, संजय राठौर, विश्वनाथ प्रजापति सहित दुर्गेश गुप्ता उपस्थित रहे।