बॉक्साइट की खदान में टक्रेशर चलाते समय युवक की मौत
बॉक्साइट की खदान में टक्रेशर चलाते समय युवक की मौत
कटनी ! विश्वकर्मा माइंस बॉक्साइट की खदान में टक्रेशर चलाते समय एक मजदूर की मौत हो गई ! घटना के बाद युवक कों आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया जहॉ पर डाक्टरों ने मजदूर कों मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा ! इस संबंद्ध में जानकारी अनुसार ग्राम टिकारिया में अशोक विश्वकर्मा की विश्वकर्मा माइंस बॉक्साइट की खदान है जहॉ पर सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक काम करने के लिए मजदूर रमेश चौधरी पिता बैशाखू चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी- भनपुरा नंबर वन थाना माधव नगर क्रेशर में पहुचा जहॉ पर वह काम कर रहा था और काम के दौरान अचानक 12:30 बजे क्रेशर के अन्दर चला गया जिससे 26 वर्षीय रमेश चौधरी की मौत हो गई घटना की जानकारी परिजनों कों देने के साथ 26 वर्षीय रमेश चौधरी कों तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ पर डाक्टरों की टीम ने युवक कों मृत घोषित कर दिया ॥ जिस खदान में युवक काम कर रहा था वह अशोक विश्वकर्मा की बताई जा रही है ! वही शव परीक्षण उपरांत कफन दफन के लिए परिजनों कों सौंप दिया गया ! पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलें की विवेचना प्रारंभ कर दी है !