सड़क दुर्घटना में युवक की मौत @ मौके पर सोहागपुर पुलिस, आरोपी चालक फरार, वाहन जब्त
शहडोल। संभागीय मुख्यालय से बुढार जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर अभी से कुछ देर पहले हुई सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई, वहीं उसके साथ जा रही उसकी मां भी घायल हो गई है। घटना के संदर्भ में बताया गया कि मनमोहन लोधी उम्र 30 वर्ष पिता शेष राम लोधी अपने दोपहिया वाहन से ग्राम जमुई की ओर अपने घर वापस लौट रहा था, इसी दौरान धुरवार मोड़ के समीप टाटा एस वाहन क्रमांक mp18 एल 0861 द्वारा उसे जोरदार ठोकर मार दी गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई,घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग वहां पर पहुंच गए ,वहीं हंड्रेड डायल को भी कॉल किया गया, थोड़ी देर में सोहागपुर थाना प्रभारी सुदीप सोनी और राजनेष तिवारी मौके पर पहुंच गए ,शव को एक अन्य वाहन से अस्पताल ले जाया गया। वही वाहन को ज़ब्त तक थाने ले जाया जा रहा है।