सब्जी मंडी में फैले अतिक्रमण पर यातायात की कार्यवाही
(Anil Tiwari )
शहडोल। जिले में कोरोना की स्थिति अपने चरम पर है और शहर के भीतर सड़कों पर पसरे अतिक्रमण पैदल चलना भी दूभर हो चला है। नासूर बन चुके अतिक्रमण पर बुधवार को पुलिस ने की कार्यवाही। पुलिस टीम ने ठेलियों व सड़क पर चल रही कबाड़ की दुकानों का सामान पर कार्यवाही करते हुए लगाया जुर्मानाश।शहडोल सब्जी मंडी तिराहा के समीप पिछले कई वर्षों से फल व सब्जियों की ठेलियां अतिक्रमण किए हुए हैं। अब यहां सब्जी मंडी विकसित हो गई है। इसी के समीप सड़क किनारे कबाड़ की दुकानें पसर गई। पालिका द्वारा कई बार इन लोगों को चेताया गया, मगर राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते इन लोगों को संरक्षण मिलता रहा। बुधवार की शाम डीएसपी यातायात अखिलेश तिवारी, अभिनव राव ,मतीन, सहित पुलिस बल ने यहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो इन लोगों में हड़कंप मच गया। यहां सड़क पर रखे गए फल सब्जी व कबाड़ के सामान पर जुर्माना लगाया।डीएसपी अखिलेश तिवारी ने बताया कि यहां अवैध रूप से दुकानें लगने से आने जाने वाले आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है कई बार स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत भी की गई थी। इन लोगों को पुलिस की ओर से चेतावनी भी जारी की गई थी, लेकिन यह लोग नहीं माने। जिस पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई। अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।