धारदार हथियार से की गई युवक की हत्या , आरोपी की तलाश जारी
धारदार हथियार से की गई युवक की हत्या , आरोपी की तलाश जारी
कटनी ॥ दिनांक 9:12 21 को को ग्राम कैमरी से जरिए टेलीफोन के सूचना प्राप्त हुई की ग्राम ग्राम कंचनपुर कैमरी मे एक व्यक्ति अपने खेत वाले कमरे के अंदर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है की सूचना पर ग्राम कंचनपुर कैमोरी जाकर सूचना की तस्दीक करने पर एक व्यक्ति अपने कमरे के अंदर जमीन के बिस्तर पर पढ़ा हुआ था जिसके सिर के पीछे तरफ गर्दन छाती बाएं हाथ में धारदार हथियार कुल्हाड़ी से मारने की घाव निशान बने हुए थे जो मौके पर खत्म हो गया था प्रथम दृष्टया धारा 302 आईपीसी का अपराध पाए जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया मौके पर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन एसडीओपी मोनिका तिवारी थाना प्रभारी स्लीमनाबाद संजय दुबे एवं थाना स्टाफ मौके पर उपस्थित होकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए मौके पर एफएसएल टीम भी उपस्थित रही जिनके द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया ! मृतक राजेश उर्फ भोला गुप्ता पिता गणेश प्रसाद गुप्ता निवासी देवरी हाल कैमरी कंचनपुर का पीएम शासकीय अस्पताल स्लीमनाबाद में कराकर शव को कफन दफन के लिए परिजनों को सुपुर्द किया गया ! अज्ञात आरोपी के विरूध्द 302 का प्रकरण दर्ज कर तलाश प्रारंभ कर दी है !
स्लीमनाबाद थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि कैमारी गांव निवासी राजेश उर्फ भोला पिता गणेश प्रसाद गुप्ता (35वर्ष) गांव स्थित खेत में बने मकान में रहता था। 8 दिसंबर को गांव स्थित घर से खाना खाने के बाद वह खेत आ गया था। इस बीच 9 दिसंबर को उसकी लाश मिलने की सूचना मिली।