रहस्यमयी तरीके से लापता हुआ युवक-पांच दिन बाद भी नहीं लगा कोई सुराग

0
परिजन बेहाल, क्षेत्र में दहशत जंगल में मिली बाइक ने बढ़ाई रहस्य की परतें
मानपुर मुख्यालय का बहुचर्चित हाई-प्रोफाइल मामला
(जय प्रकाश शर्मा)
मानपुर। नगर परिषद क्षेत्र का बहुचर्चित मामला इन दिनों पूरे क्षेत्र में सनसनी का विषय बना हुआ है। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी बबलू खंडेलवाल के इकलौते पुत्र हर्ष खंडेलवाल (उम्र 22) के रहस्यमयी ढंग से गायब होने के पाँच दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हर बीतते दिन के साथ परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है और क्षेत्र में तरह–तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
रिसेप्शन में जाना था, पर घर लौटा ही नहीं
परिजनों के अनुसार हर्ष स्वभाव से शांत, सरल और बेहद मिलनसार युवक है। शनिवार 29 तारीख को वह घर से एक रिसेप्शन में शामिल होने निकला था, लेकिन न तो वह आयोजन स्थल पहुँचा और न ही दोबारा घर लौटा। देर रात तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की, मगर कोई जानकारी नहीं मिली।
जंगल के पास लावारिस मिली मोटरसाइकिल
संदिग्ध परिस्थितियों में हर्ष के गायब होने की सूचना तुरंत मानपुर पुलिस को दी गई। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस की जांच में पता चला कि युवक की मोटरसाइकिल मानपुर शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर सरमनिया मोड़ के पास जंगल में लावारिस हालत में खड़ी मिली। इससे मामले ने और भी रहस्यमयी मोड़ ले लिया है।
एसपी उमरिया द्वारा विशेष टीम गठित
पाँच दिन से लगातार चल रही जांच के बावजूद युवक का कोई पता नहीं लग पाया है। उमरिया पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मामले को संज्ञान में लेते हुए खोजबीन के लिए विशेष टीम गठित की है, जो तकनीकी व मानव संसाधन के आधार पर सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी।
परिजन बदहवास, क्षेत्र में दहशत का माहौल
हर्ष के गायब होने से परिजन रो–रोकर बुरी तरह बेहाल हैं। वहीं पूरे मानपुर क्षेत्र में इस हाई-प्रोफाइल मामले को लेकर चिंता और उत्सुकता बनी हुई है। लोग तरह–तरह की आशंकाएँ और चर्चाएँ कर रहे हैं।
जनता से परिजनों की भावुक अपील
परिवार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि
यदि हर्ष कहीं भी दिखाई दे या उसके बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें: 9993655856, 7000766938, 9131148082, 8839042416, 9179387005

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed