जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाया दमखम,नेहरू युवा केन्द्र ने किया एसीसी ग्राउंड में स्पर्धाओं का आयोजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया गया सम्मान

0

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाया दमखम,नेहरू युवा केन्द्र ने किया एसीसी ग्राउंड में स्पर्धाओं का आयोजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया गया सम्मान


कटनी ॥ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग के सहयोग से नेहरु युवा केंद्र ने एसीसी मैदान कटनी में किया। इस दौरान खो-खो, कबड्डी, वॉलीबाल, 200 मीटर रेस, 400मीटर रेस, गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी कीर्तिका कुहर ने विकासखंड व जिला स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर अतिथि के रूप में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र अजय श्रीवास्तव, महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुर्वेती, जिला खेल एवं युवक अधिकारी विजयभार मौजूद थे। प्रतियोगिता में रीठी, विजयराघवगढ़, बड़वारा, ढीमरखेड़ा, बहोरीबंद व कटनी विकासखंड के विगत दिवसों में आयोजित विकासखंड स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम की विजेता टीमों व खिलाडि़यों ने सहभागिता की। वॉलीबाल प्रतियोगिता में कटनी एसीसी क्लब विजेता, ढीमरखेड़ा क्लब उपविजेता रही। खो-खो में बड़वारा क्लब विजेता व कटनी क्लब उपविजेता रही। कबड्डी में फोरके क्लब कटनी ने बाजी मारी और बहोरीबंद क्लब उपविजेता रहा। एथलेटिक्स खेलों में 200 मीटर दौड़ (बालिका) में अंकिता बड़गैंया प्रथम, प्रतिभा सिंह द्वितीय, स्वाति मोर्य तृतीय रहीं और 400 मीटर दौड़ (बालक) में अमन पटेल प्रथम, आयुष राय द्वितीय, सिद्धार्थ कुमार तृतीय रहे। गोला फेंक में एकलव्य प्रताप सिंह प्रथम, अनुराग तिवारी द्वितीय, रोहन तिवारी तृतीय स्थान पर रहे।

पूर्व महापौर, अपर कलेक्टर ने किया पुरस्कृत

कार्यक्रम के समापन समारोह में अतिथि के रूप में पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो शमिल हुए। पूर्व महापौर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के कंधे पर है, इसलिए युवाओं को अपने आप को फिट रखने जरुरत है। अपर कलेक्टर श्री टोप्पो ने कहा कि खेलकूद के आयोजन सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि अनुशासन व युवाओं को शारीरिक दक्षता के लिए प्रेरित करते हैं। अतिथियों ने विजयी खिलाडि़यों और टीमों को पुरस्कृत किया। इस दौरान डॉ. आदित्य गड़वाल, आलोक जोसफ, सत्येन्द्र श्रीवास, रवि कुमार, चेतना झा, चन्दन चक्रवर्ती सहित अन्य जन मौजूद थे। नेहरु युवा केंद्र के लेखा कार्यक्रम, पर्यवेक्षक राजकुमार अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed