अतिओलावृष्टि से परेशान किसान, सौंपा ज्ञापन

करकेली । तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रहठा के समस्त किसान द्वारा करकेली तहसीलदार संध्या रावत को ओलावृष्टि के होने के कारण फसल नुकसानी को लेकर बाबूराम झारिया के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया, बीते 6 मार्च को शाम 4 बजे से 5 बजे तक अति ओलावृष्टि व पानी के कारण रहठा मोहनी, बेलसरा ,करही, काछारी आदि कई क्षेत्रों में तहसील अंतर्गत फसलों का काफी नुकसान हुआ।
मौके पर हो जांच
किसानों का कहना है आकाशीय प्रकोप में अति ओलावृष्टि के कारण मटरी ,मसूर ,गेहूं ,अलसी ,चना, सरसों आदि के समस्त फसल नष्ट हो गई है, खेतों की मौके से जांच करवाई जाए, ताकि किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना एवं शासन से मिलने वाली समस्त योजनाओं का लाभ मिल सके, जिससे किसान अपना परिवार का भरण पोषण समुचित ढंग से कर सके। नायब तहसीलदार संध्या रावत मौके पर किसानों को खेतों में जाकर रहठा पहुंचकर लोगों से ज्ञापन प्राप्त किया।