अधिकारी-कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर एसईसीएल में भावभीनी विदाई
अधिकारी-कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति पर एसईसीएल में भावभीनी विदाई
अनूपपुर। सुनील कान्त चैरसिया मुख्य प्रबंधक वित ए.व्ही. रमन मूर्ति सहायक प्रबंधक सचिवीय सत्यनारायण मिश्रा कार्यालय अधीकारी प्रमोद कुमार तिवारी मुख्य ड्राफ्समेन आई.एल. चन्दा कार्यालय अधीक्षक के 30 जून को सेवानिवृत्त होने पर एसईसीएल मुुख्यालय स्थित सीएमडी सभाकक्ष में आज 29 जून निदेषक कार्मिक डाॅ. आर.एस.झा की आध्यक्षता महाप्रबंधक कार्मिक प्रषासन ए.के सक्सेना विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों कर्मचारियों, महिलाकर्मियों मुख्यालय के श्रमसंघ प्रतिनिधियों सीएमओएआई एवं अनुसूचित एवं अनुसूचित जाति/अनु.जनजाति के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में षाॅल, श्रीफल,पुष्पहार से सम्मानित कर भावभीनी विदाई दी गई। निदेषक कार्मिक डाॅ. आर. एस. झा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ये सभी अधिकारी-कर्मचारी एसईसीएल के स्थापना काल से अपनी सेवाएं देते हुए। सेवानिवृत्त हो रहे है। कोयला उद्योग की अग्रणी कम्पनी एसईसीएल की प्रगति मे निष्चय ही इन कर्मठ अधिकारियों-कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एसईसीएल को इन पर गर्व है। अंत में उन्होने सेवानिवृत्त अधिकारियो-कर्मचारियों के सेवानिवृत्त उपरांत दूसरी पारी की सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियो ने एसईसीएल की उत्कृष्ठ कार्य-संस्कृति की सराहना की और एसईसीएल परिवार द्वारा दिए गए। इस सम्मान से खुषी जाहिर करते हुए समस्त जनों को हार्दिक धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों का जीवन परिचय पढ़ते हुए सफलता पूर्वक उद्घोषणा का दायित्व प्रभात कुमार उप प्रबंधक सचिविय ने निभाया।