अध्यापक को कार्यमुक्त करने की हो रही है मांग प्रतिनियुक्ति के बाद बुडवा में जमा है अध्यापक
राजेश सिंह
अनूपपुर। सरकारी विद्यालयो में षिक्षा का स्तर वैसे ही दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है विद्यालयो में जहां षिक्षको के अभाव के कारण बच्चो की पढ़ाई चौपट हो रही है तो वहीं षिक्षा विभाग के अधिकारी षिक्षको को दूसरे स्थानो पर प्रतिनियुक्ति करके व्यवस्था को और भी बिगाड़ने में लगे हुए है। जब किसी षिक्षक की काम के आधार पर दूसरे स्थानो पर प्रतिनियुक्ति की जाती है तो कार्य पूरा होने के उपरांत उस षिक्षक को मूल स्थान पर कार्य करने के लिए भेजा जाना षिक्षा विभाग के जिम्मदारो की जिम्मेदारी बनती है, किंतु यहां पर ऐसा नहीं है शासकीय हाईस्कूल पोड़ी कला में पदस्थ अध्यापक प्रमोद कुमार मिश्रा पिता गिरजा प्रसाद मिश्रा जनपद पंचायत जयसिंहनगर को एक आदेष के तहत् दूसरे स्थान पर प्रतिनियुक्त किया गया था जो वर्षो से उक्त कर्मचारी अंगद की पांव की भांति अब वहीं पर जमा हुआ है जिसको हटाने की मांग स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही है। जनपद पंचायत जयसिंहनगर के शासकीय हाई स्कूल पोड़ी कला मूलतः पदस्थ अध्यापक प्रमोद कुमार मिश्रा को आदेष क्रमांक 2300 दिनांक 20.09.2016 के तहत् शासकीय हाई स्कूल बुडवा जनपद पंचायत ब्यौहारी में एक शैक्षणिक सत्र 2016-17 अंषकालीन के लिए प्रतिनियुक्त किया गया था। जिसमें यह उल्लेख किया गया था कि इनका वेतन पूर्व की भांति शासकीय हाई स्कूल पोड़ी कला से ही निकाला जायेगा, परंतु आदेष का उल्लंघन करते हुए षिक्षा विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर अनुचित तरीके से प्रमोद कुमार मिश्रा अपनी सेवा पुस्तिका एवं अंतिम वेतन पत्रक शासकीय हाई स्कूल पोड़ी कला से शासकीय हाई स्कूल बुडवा स्थानांतरित करवा लिया,इस पूरे कारनामे में विद्यालय के प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल बुडवा तथा जिला षिक्षा अधिकारी की मिलीभगत बतायीं जा रही है। अध्यापक प्रमोद कुमार मिश्रा को उनके मूल पदस्थापना हाई स्कूल पोड़ी कला जनपद पंचायत जयसिंहनगर में शीघ्र भेजे जाने की मांग की जा रही है जिससे बच्चो विद्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार हो सके।