अवैध शराब की बिक्री करने वालों को धनपुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

(Santosh Sharma: chandresh misra)
धनपुरी-पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अनु विभागीय पुलिस अधिकारी धनपुरी भरत दुबे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धनपुरी रतनांबर शुक्ला के नेतृत्व में धनपुरी पुलिस को शराब का अवैध व्यापार करने वालों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है थाना धनपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई की ओम सोनी पिता विनोद सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी सिद्दीकी कॉलोनी थाना धनपुरी के द्वारा अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री की जा रही है जिस पर थाना प्रभारी धनपुरी ने तत्काल कार्यवाही करने के लिए टीम का गठन किया टीम ने घेराबंदी कर ओम सोनी को 12 बाॅटल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 8400 रुपए है के साथ गिरफ्तार किया एवं थाना धनपुरी लाकर अपराध क्रमांक 95/2020 धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की अपराध जमानती होने के कारण अपराधी को जमानत मिल गई अवैध शराब की बिक्री करने वाले ओम सोनी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक संतु लाल धुर्वे आरक्षक मोहम्मद जाहिद शंकर प्रजापति एवं सतीश चौरसिया का सराहनीय योगदान रहा अवैध शराब की बिक्री कर रहे एक और आरोपी को भी धनपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दीपक राय पिता पुस्सु राय उम्र 22 वर्ष निवासी वासुदेव मोहल्ला धनपुरी अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री कर रहा था मुखबिर के द्वारा सूचना मिलने पर धनपुरी पुलिस ने यहां भी छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी से 22 क्वार्टर इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब के जप्त किए जिसकी अनुमानित कीमत 4400 रुपए है धनपुरी पुलिस ने आरोपी दीपक राय के विरुद्ध अपराध क्रमांक 96/2020 कायम करते हुए धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की आरोपी दीपक राय को अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में थाना धनपुरी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गुलाम हुसैन की सराहनीय भूमिका रही धनपुरी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिवारी ने भी महुआ शराब बेचने वाले आरोपी को रंगे हाथ शराब बेचते गिरफ्तार किया थाना धनपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एताबुल रहमान पिता दोस मोहम्मद उम्र 39 साल निवासी कच्छी मोहल्ला धनपुरी 6 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 600 रुपए है धनपुरी पुलिस ने अपराध क्रमांक 97/2020 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की