एसडीएम ने गली-गली जाकर लोगों का जाना हाल, रोजगार मजदूरी की स्थिति से भी हुईं रूबरू
प्रकाश जायसवाल
गोहपारू – भीषण आपदा के बाद तबाह हुई लोगों की जिंदगी और छीन चुके रोजगार के अवसर तथा सामान्य मजदूरी पर भी खासा असर पड़ा है।
लिहाजा शासन के अधिकारी के रूप में एसडीएम श्रीमती पूजा तिवारी बीते दिनों गोहपारू क्षेत्र के गांव में भ्रमण कर गली-गली लोगों की स्थिति जानी एवं संबंधित विभागों से तत्काल बात कर उन्हें मनरेगा समेत अन्य रोजगार के अवसरों से लाभान्वित कराने के निर्देश भी दिए श्रीमती तिवारी ने आम समस्याओं पर भी लोगों की बातें सुनी एवं उनके त्वरित निदान भी किए।
वायरस के प्रति जागरूक रहने की भी दी जानकारी-
एसडीएम पूजा तिवारी ने लोगों को वायरस के खतरे से बचने एवं वायरस के प्रति जागरूक, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर तथा मास्क लगाकर ही एक दूसरे के समीप रहने तथा आने की अपील की इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती पूजा तिवारी के साथ उनका प्रशासनिक अमला तहसीलदार गो पारू मीनाक्षी बंजारे समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।