कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने ट्रेनों में कंबल केवल यात्रियों के डिमांड पर मिलेगा
(शम्भु यादव- 09826550631)
शहडोल । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा हाल ही में प्रकाश में आए कोरोना वायरस के संक्रमण एवं प्रभाव को रोकने हेतु सभी प्रकार के प्रभावी कदम उठाएं जा रहे है । भारतीय रेलवे ने भी इसके तेजी से प्रसार एवं प्रभाव को रोकने हेतु कई प्रभावी कदम उठाएं है, जिसमें स्टेशनों, परिसरों एवं रेलवे कालोनियों में जागरूता हेतु बैनर, पोस्टर एवं अन्य जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं । स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए है, रेलवे अस्पतालो में आयसोलेशन वार्ड सहित अन्य व्यवस्था की गई है, कार्य के दौरान पब्लिक के संपर्क में लगातार रहने वाले कर्मचारियों को मास्क एवं इस वायरस के रोकथाम के अन्य सामान उपलब्ध कराए गए है ।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रेल प्रशासन ने सफर के दौरान वातानुकुलित कोचो में यात्रियों को प्रदान की जाने वाली कंबल की सुविधा को आगामी आदेश तक केवल यात्रियों की डिमांड पर ही करने का निर्णय लिया है । हालांकि इस दौरान प्रदान की जाने वाली बेडशीट, तकिया कवर एवं टावेल इत्यादि पूर्ववत तरीके से उपलब्ध कराए जाएंगे ।रेल प्रशासन यात्रियों से कहा है कि कॊरोना वायरस की रोकथाम की लड़ाई में देश एवं रेलवे का साथ देते हुए सफर के दौरान आवश्यक व्यवस्था घर से ही कर सहयोग करें ।यह जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जन सम्पर्क अधिकारी अम्बिकेश साहू ने दी ।