खूंखार पप्पू डॉन पर लगा रासुका
43 संगीन अपराधों में था शामिल
(शुभम तिवारी+91 78793 08359)
उमरिया। जिले के विभिन्न थानों सहित नौरोजाबाद में अपराध का पर्याय बन चुके खूंखार अपराधी दिलीप उर्फ पप्पू यादव पिता रसिया यादव निवासी छादाखुर्द, जिसके विरूद्ध थाना नौरोजाबाद और अन्य थानों में कुल 43 अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किये गये थे, जिसमें पैसों की मांग कर मारपीट करने संबंधी 17 प्रकरण, शासकीय कर्मचारियों से मारपीट करने के 02 प्रकरण, चोरी के 02 प्रकरण, हथियार दिखाकर लूट के 05 प्रकरण, जान से मारने की कोशिश करने का 01 प्रकरण, सामान्य मारपीट के 11 प्रकरण, अवैध हथियार के 02 प्रकरण, भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने का 01 प्रकरण व शासकीय आदेशों की अवहेलना करने का 01 प्रकरण व 01 प्रकरण एक्सीडेंट के तहत पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। जो प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
रासुका के तहत कार्यवाही
आरोपी के विरूद्ध समय-समय पर 17 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी की गई, किंतु आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिखाई दे रहा है, जिस कारण आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन में व एसडीओपी पाली अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौरोजाबाद राकेश उइके द्वारा खूंखार अपराधी पप्पू डॉन का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत प्रकरण तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, जो न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का आदेश पारित किया गया है।