गाज गिरने से 1 की मौत, 2 घायल

(रामनारायण पाण्डेय +91 99938 11045)
जयसिंहनगर। विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम गिरूईबड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिये स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूत्रों की मानें तो राजबहोर साहू पिता भागीरथी साहू उम्र 16 वर्ष की मौत हो गई, वहीं 14 वर्षीय दिनेश पिता नानदाऊ बैगा तथा 10 वर्षीय महेश पिता श्यामकरण बैगा गंभीर रूप से घायल हैं।