घायल भालू का वन विहार में होगा इलाज

मशक्कत के बाद वन अमले ने रेस्क्यू कर पकड़ा
(सतीश तिवारी)
ब्यौहारी। खड्डा बीट के जंगल में पेड़ से गिरने के कारण 3 वर्षीय नर भालू घायल अवस्था में पड़ा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन चौकी में पदस्थ वन कर्मी को दी। तब मौके पर पहुंच उक्त कर्मी ने देखा कि भालू के पैर और कमर में गंभीर चोट लग जाने के कारण भालू चलने फिरने हालत में नहीं था। जिसकी सूचना वनरक्षक के द्वारा विभाग के आलाधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने टीम बनाकर भालू का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और उसे मशक्कत के बाद पकडऩे में सफलता हासिल की, जिसके बाद उसका उपचार नजदीकी पशु चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया गया, यह पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन और भालू के स्वास्थ्य की स्थिति वन वृत्त शहडोल के मुख्य वन संरक्षक डॉ. ए.के. जोशी के निर्देशन में विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जा रही थी, हालात में सुधार न होने की जानकारी सीसीएफ को लगते ही, भालू के बेहतर उपचार के लिए भोपाल के वन विहार में उच्च चिकित्सा हेतु टीम को रवाना किया गया।