जिलाध्यक्ष सहित अन्य पर दर्ज हो मामला

0

थाना प्रभारी को खुद लेना चाहिए संज्ञान, खुलेआम नियमों का उल्लंघन

(Anil Tiwari+91 70003 62359)
शहडोल। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट प्रदीप सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धनपुरी को 25 मई को शिकायत पत्र सौपतें हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह सहित अन्य लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग की है, शिकायत में कांग्रेस नेता ने उल्लेख किया कि 24 मई को सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से रात में उन्हें जानकारी लगी कि भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह एवं उनके साथी तथा खैरहा भाजपा मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा ग्राम खैरहा गढ़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष के आगमन पर स्वागत कार्यक्रम रखा गया था, जहां पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह की मौजूदगी में भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत कार्यक्रम के दौरान खुलेआम बिना मास्क लगाये वहां मौजूद रहे तथा सोशल डिस्टेंसिग का खुलेआम उल्लंघन किया गया, सोशल मीडिया के उस फोटोग्राफ में 15 से 20 लोग एक साथ सटकर खड़े हुए दिख रहे है और कुछ लोग तो मास्क लगाये है और कुछ बिना मॉस्क के ही खड़े है, इस तरह से सत्ताधारी लोग खुलेआम जगह-जगह पर घूमकर स्वागत समारोह के नाम पर सोशल डिस्टेंसिग का मजाक उड़ा रहे है, इस संबंध में थाना प्रभारी खैरहा के द्वारा ऐसे मामलों का संज्ञान स्वयं लेना चाहिए, किन्तु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही, इसलिए अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत देकर मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है। साथ ही कांग्रेस नेता ने मांग की कि भाजपा जिलाध्यक्ष सहित छायाचित्र में खड़े सभी लोगों विरूद्ध धारा 188 तथा महामारी एक्ट का मामला दर्ज कराये जाने का भी आदेश जारी किया जाये, कांग्रेस नेता शिकायत में उल्लेख किया कि मेरे द्वारा उक्त फोटो को अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर उसे पोस्ट किया गया है, उस पोस्ट के आधार पर चिन्हित व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाना न्याय संगत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed