जीतू पटवारी के दिये बयान में पटवारी संध ने जताया विरोध, सौपा ज्ञापन
Ajay Namdev- 7610528622
अन्य मांगो के साथ कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर। 28 सितंबर को इन्दौर की राऊ तहसील के ग्राम रंगवास में आपकी सरकार आपके द्वारसार्वजनिक मंच से माननीय उच्च शिक्षा एंव खेल मंत्री जीतू पटवारी द्वारा सभी पटवारियो को सौ फीसदी रिश्वत लेने वाले बयान को लेकर पटवारियों में काफी आक्रोश दिखा। अनूपपुर ेिजले के पटवारी संध के लगभग 200 पटवारियों ने कलेक्ट्रेट में रैली निकाल का ज्ञापन सौपा जिसमें जीतू पटवारी के बयान पर पटवारी संध से माफी मांगनें तथा इस्तीफा की मांग की है। पटवारी संध का कहना है कि जीतु पटवारी द्वारा दिये गये बयान से निश्चित रूप से प्रदेश के समस्त पटवारियो के मानए सम्मान स्वाभिमान और अस्मिता पर घोर कुठाराघान है। जिससे प्रदेश के समस्त पटवारियो को मानसिक आघात पहुंचा है।
पटवारी एक जिम्मेदार पद, भ्रष्टाचारी नही
एक जिम्मेदार पद पर आसीन एक मंत्री द्वारा सार्वजनिक मंच इस प्रकार के बयान से निश्चित रूप से पुरे प्रदेश का पटवारी स्वयं को अपमानित महसूस कर रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो में पटवारी शासन की रीढकी हड्डी की तरह सभी विभागों के कार्यो मे सहयोग एवं शासन प्रशासन के सभी आदेशो के पालन में पुरे सप्ताह 24 घंटे कार्य करता है। वर्तमान समय मे चाहे बाढ पीडितो की सहायता, फसल सर्वेक्षण, पी.एम. किसान योजना, बीपीएल राशनकार्ड, अतिवृष्टि से प्रभावित जन, पशु, मकान या सभी प्रकार की नुकसानियो का आंकलन हो सभी कार्यों को विपरीत परिस्थतियों मे समय पर पूर्ण करता है। शासन के आदेशानुसार सभी प्रकार के राजस्व मामलो जैसे नामातरण, बटवारे, सीमांकन तथा अन्य सभी के आनलाइन आवेदन सीधे तहसील कार्यालय में प्रस्तुत होकर वहीं से एक निश्चित समय सीमा उनका निराकरण होना है। यह देखा गया है कि जिन कार्यों के लिए वो जिम्मेदार नहीं होता है।
तीन दिवसों के भीतर जीतू मांगे माफी
पटवारी संध द्वारा दिये गये ज्ञापन में जीतू पटवारी के द्वारा दिये गये बयान पर तीन दिवस मे सार्वजनिक रूप से प्रदेश के सभी पटवारी से माफी की मांग की गई है। तथा पटवारी संध द्वार माफी नहीं मांगने पर प्रदेश के समस्त पटवारी अपने स्वाभिमान की रक्षा हेतु 3 अक्टूबर से समस्त प्रभार सौप कर अनिश्चितकालीन हडताल पर चले जाने की चेतावनी भी दी गई है।
साथ ही यह थी मांगे
कलेक्टर को दिये गये ज्ञापन में पटवारियों का वेतनमान संबंधित विंसगतियो को दूर पे.ग्रेड 2800 एक जनवरी 2016 के पूर्व से प्रदान करने एवं पटवारी पद को तकनीकी घोषित करने संबंधित आदेश प्रसारित करनें , समयमान वेतनमान की मूल मंशा अनुसार वेतनमान संबंधित विसंगतियो को दूर कर अगले पदोन्नत पद के वेतनमान के समान वेतनवृद्धि करनें तथा पटवारी प्रोटेक्शन एक्ट लानें की मांग रखी गई।