ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की कार्यशाला का आयोजन हुआ
(अनिल साहू+91 70009 73175)
नौरोजाबाद। नगर परिषद् के सामुदायिक भवन में बुधवार की दोपहर 12 बजे से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन करने की कार्यशाला का आयोजन किया गया, जहाँ पर घरों से निकलने वाले कचरे का प्रबंधन कैसे किया जाये इस पर परिचर्चा की गयी, नगर के व्यापारी एवं आमजन रहे उपस्थित, इस कार्यशाला को ज्वाला ग्रामीण स्वरोजगार विकास संस्थान रीवा के द्वारा लोगों के द्वारा नगर में लगातार जागरूकता का कार्यक्रम किया, लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के गली मोहल्ले में जा जाकर लोगों को स्वच्चछता का संदेश दिया, स्वच्छता में नगर परिषद् नौरोजाबाद शहडोल संभाग 10 नंबर पर रहा, अब उसे 1 नंबर में लाने का प्रयास किया जाये, कार्यक्रम में दो सफाई मित्रो का सम्मान किया गया, माना बाई एवं रुपेश दोनों को प्रशस्ति पत्र के साथ पुरुष्कार दिया गया।