तीन युवकों ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास
शराब लेकर आ रहे थे तीन रसूखदार, कटघरे में शराब ठेकेदार
शहडोल। कोतवाली थाना अंतर्गत कोयलारी फाटक कल्याणपुर के पास पुलिस ने कार से शराब की खेप ले जाते हुए तीन युवकों को पकड़ा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के शिवम जसवानी पिता राजेन्द्र जसवानी, विनय शुक्ला पिता जे.पी. शुक्ला और रचित अग्रवाल पिता के.के . अग्रवाल को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पीछा कर कार क्रमांक एमपी 18 सी 4140 जो कि राजेन्द्र जसवानी के नाम पर पंजीकृत है, उसे रोका तो तीन पेटी के अलावा डिक्की में बड़ी मात्रा में शराब रखी थी।
रसूख का नशा
खबर है कि तीनों युवक शहर के रसूखदार परिवार के हैं, बुधवार की शाम 5 बजे हुई कार्यवाही के बाद पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए फोन आना शुरू हो गये, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोयलारी फाटक के पाास पुलिस गश्त करते हुए वाहन को रोकने का प्रयास किया तो, पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास करते हुए आगे निकल गये, पुलिस ने जब वाहन को रोका तो, वाहन से तीन पेटी शराब के अलावा डिक्की से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई है।
कहां से आई शराब
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा कथित युवकों पर जो कार्यवाही की जा रही है, वह किसी से छुपी नहीं है, लेकिन कथित युवकों को इतनी शराब किस ठेकेदार ने मुहैया कराई यह भी सवाल खड़े हो रहे हैं, युवकों पर कार्रवाई के दौरान शहर के कई व्यापारी और रेत कारोबारी थाना पहुंच गए। यहां पर घंटों भर पुलिस की कार्रवाई में दवाब बनाने का प्रयास करते रहे। पुलिस मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।