तो क्या शहडोल संभाग के शिक्षक 31 तक जूझते रहेंगे कोरोना से @ सागर कलेक्टर ने की दिए छुट्टी के आदेश

शहडोल। समूचा विश्व कोरोना जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा है,आज पूरे देश में प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगा हुआ है,देशभर से आ रही खबरों में पूरे देश के बाजार ट्रेने, बस, विद्यालय प्रतिष्ठान सब बंद से पढ़े हैं, प्रदेश सरकार द्वारा 31 मार्च तक सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों को सभी कलेक्टरों के माध्यम से बंद करने के आदेश दिए गए हैं, प्रदेश के कुछ जिलों में कलेक्टर द्वारा शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों व विद्यालयों के समस्त शिक्षक की एवं गैर शिक्षकीय स्टाफ को 31 मार्च तक छात्रों के साथ अवकाश दिया गया है। लेकिन शहडोल संभाग के शहडोल-अनूपपुर और उमरिया जिले में कलेक्टर कार्यालय द्वारा ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है।
यह है कलेक्टर सागर का आदेश
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सागर मध्य प्रदेश द्वारा अपने विभागीय पत्र क्रमांक 599, दिनांक 21 मार्च 2020 को जारी आदेश में लिखा गया है कि लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित में कोरोनावायरस के नियंत्रण एवं बचाव हेतु जिला सागर अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय एवं विद्यालयों में दिनांक 31 मार्च 2020 तक समस्त शिक्षक एवं महाविद्यालय विद्यालयों में नहीं आएंगे। उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा। संभाग के तीनों जिलों में अभी तक विद्यालयों के बच्चों के विद्यालय में आने पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही परीक्षाओं को स्थगित तो किया गया है, लेकिन समस्त शिक्षक एवं स्टाफ के संबंध में कोई भी आदेश जारी नहीं किए गए हैं।