नई पेंशन नीति के विरोध में मध्य रेलवे मजदूर संघ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

0

(शम्भू यादव)

शहडोल। आज 19 फरवरी को शहडोल ब्रांच में new pension scheme के विरोध में हस्ताक्षर अभियान के तहत शहडोल के कई कार्यालयों में कर्मचारियों के मध्य गेट मीटिंग की गई और उन्हें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ द्वारा चलाए जा रहे इस हस्ताक्षर अभियान के बारे में अवगत कराया गया और सभी कर्मचारियों का हस्ताक्षर लिया गया। यह हस्ताक्षर अभियान टूल पेटी सेट ,सीनियर सेक्शन इंजीनियर वर्क ऑफिस, सीनियर सेक्शन इंजीनियर ब्रिज ऑफिस , c&w ऑफिस, सीनियर सेक्शन इंजीनियर जनरल ऑफिस सहित कई कार्यालयों में आयोजित किया गया lसभी कर्मचारियों ने बड़े हर्ष एवं जोश के साथ इस हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया और न्यू पेंशन स्कीम में व्याप्त कुरीतियों के प्रति अपना रोष व्यक्त किया।
कई कर्मचारियों के मध्य दोनों सत्ताधारी यूनियनों के प्रति बहुत रोष दिखा ,कई कर्मचारियों ने बताया कि दोनों सत्ताधारी यूनियनों ने सिर्फ सत्ता के सुख की मलाई खाई है और कर्मचारी हित में कोई कार्य नहीं किया है बल्कि एक NPS रूपी कलंक जरूर हर एक कर्मचारी के माथे में लिख दिया है।
कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि कि कि भारतीय रेलवे मजदूर संघ ही इस कलंक को मिटा सकता है I इस कार्यक्रम मे सीआईसी प्रभारी प्रोम्पी सिंह जी, शाखा सचिव अभिषेक पाण्डेय जी, शाखा अध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा जी ,शाखा सह सचिव बंशीधर जी, आशीष राय जी , प्रशांत मिश्रा जी , मृत्युंजय कुमार संतोष मौर्या , मंगल , महेंद्र कुमार , विवेक सैनी , उत्पल कांत संतोष राय , उदय कुमार जी सहित कई रेल कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed